Hyundai Creta का होगा अब खेल खराब, इतने स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ Maruti Suzuki की ये कार होने जा रही लॉन्च, जानें कीमत
Maruti Suzuki अब भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बहुत ही बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये नई कार Hyundai Creta को कड़ी टक्कर दे सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki अपनी नई कार Vitara 2022 को बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसमें नई ब्रीजा से भी ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध करा सकते हैं. साथ ही इस कार कि कीमत भी कुछ ज्यादा हो सकती है.
ये होगी Maruti Suzuki की नई कार
आपको बता दें कि Maruti Suzuki की इस मिड साइज एसयूवी को टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जा रहा है. कंपनी अपनी आने वाली नई मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Vitara Hybrid में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दे सकती है जोकि लेटेस्ट हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा.
इस इंजन की क्षमता 90 बीएचपी की अधिकतम पावर और 112 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है. वहीं हाइब्रिड मोड में मिलने वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह 79 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 141 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इस इंजन के साथ कंपनी के द्वारा 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ई सीवीटी ट्रांसमिशन उप्लब्ध कराया जा सकता है.
Maruti Vitara Hybrid में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स उप्लब्ध कराने वाली है. इस मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी में हेड अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. वहीं सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी जैसे 20 से ज्यादा फीचर्स मिलने की उम्मीद है.