अब 5 लाख से भी कम कीमत में खरीद सकेंगे नई Maruti Suzuki Alto, बिल्कुल नए लुक में होगी लॉन्च, देखें खासियत

 
अब 5 लाख से भी कम कीमत में खरीद सकेंगे नई Maruti Suzuki Alto, बिल्कुल नए लुक में होगी लॉन्च, देखें खासियत

Maruti Suzuki अब नई Alto 2022 लॉन्च करने कि तैयारी में है. हालांकि कंपनी और भी गाड़ियों के नए वर्सन लाने को प्रतिवद्ध है. Maruti Suzuki नई Baleno, Brezza, अपडेटेड WagonR और Ertiga जैसी कई गाड़ियां कि एक नई विस्तृत श्रृंखला तैयार कर रही है.  कंपनी नई जनरेशन की Alto एंट्री-लेवल हैचबैक की भी टेस्टिंग पूरी कर चुकी है. नई Maruti Alto कई परिवर्तनों के साथ बिल्कुल नए डिजाइन और शानदार इंटीरियर के साथ लॉन्च होगी.

नई  Maruti Alto हैचबैक हल्के HearTect प्लेटफॉर्म पर  बेस्ड होगी जो S-Presso, नई Celerio और WagonR से समांतर हैं. बेहतर सुरक्षा के लिए बेहतर गुणवत्ता वाले स्टील के साथ गाड़ी को संशोधित करके बाजार में उतारा जाएगा.

 गजब के फीचर्स के साथ आएगी नई Maruti Alto

अब 5 लाख से भी कम कीमत में खरीद सकेंगे नई Maruti Suzuki Alto, बिल्कुल नए लुक में होगी लॉन्च, देखें खासियत
Image Credit- Maruti Suzuki

 इसकी विशेषताओं की बात करें तो यह आकार में लंबी होगी. नया मॉडल एक टॉल-बॉय हैचबैक जैसा दिखता है जिसमें जो नई Celerio  से कुछ मिलता जुलता है. नई Alto के सामने के हिस्से को पूरी तरह से फिर से डिजाइन किया गया है जिसमें एक बड़ी ग्रिल और नए डिजाइन वाले स्वेप्टबैक हेडलैंप होंगे. इसके रियर डिजाइन को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है. इसमें राउंड हेडलैंप, नए डिज़ाइन किए गए बम्पर और एक बड़ा टेलगेट भी दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

 नई Alto के केबिन के अंदर भी बड़े बदलाव किया गए हैं. साथ ही यह एक बिल्कुल नए डैशबोर्ड और सेंट्रल कंसोल डिज़ाइन के साथ आने को तैयार है. हैचबैक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन और अन्य जैसे आधुनिक फीचर्स मौजूद रहेंगे जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.

दमदार नई तकनीकी इंजन

 Maruti Suzuki ने अपनी नई Alto को विशेष रूप से तैयार किया गया है.इसमें निष्क्रिय स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ एक नया K 10 C डुअलजेट 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है. यह इंजन 67 BHP की पावर और 89 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है.यह 796 cc, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी जो 47 BHP और 69 Nm के टार्क के इंजन के साथ मिलेगी. मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स गाड़ी में दिए है. Alto 2022 को कंपनी CNG वर्जन के साथ भी लॉन्च कर सकती है.

यह भी देखें: Maruti Suzuki की इन टॉप कारों में अब से मिलेंगे 6 Airbags, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story