अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी मचेगा धमाल, Mahindra बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही अपनी ये शानदार इलेक्ट्रिक कार

 
अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी मचेगा धमाल, Mahindra बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही अपनी ये शानदार इलेक्ट्रिक कार

Mahindra बहुत ही जल्द इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी अपना कमाल दिखाने को तैयार है. जी हां आपको बता दें कि अब Mahindra अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अब इस कार में 3 बैटरी दे सकती है. जी हां दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mahindra अपनी नई इलेक्ट्रिक कार XUV 900 को इस साल के अंत तक मार्केट में उतार सकती है. इसी को देखते हुए अब मार्केट में काफी हलचल देखने को मिल सकती है. क्योंकि इस धांसू इलेक्ट्रिक कार के एंट्री से सबसे ज्यादा नुकसान Tata motors को ही हो सकता है. जिसने मार्केट में अपना कब्जा जमा रखा है.

ऐसी होगी नई Mahindra XUV 900

आपको बता दें कि नए ईवी पेश करने से पहले Mahindra 27 जून, 2022 को नई जनरेशन की Mahindra Scorpio-N को लॉन्च करेगी. इसके बाद महिंद्रा 15 अगस्त को एक लॉन्च इवेंट की मेजबानी करेगी जिस दौरान इलेक्ट्रिक XUV300 और XUV700 के साथ XUV900 इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया जाएगा. Mahindra XUV900 इलेक्ट्रिक SUV जल्द ही भारतीय निर्माता की हेलो प्रोडक्ट बन जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी मचेगा धमाल, Mahindra बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही अपनी ये शानदार इलेक्ट्रिक कार
Image Credit- Mahindra

Mahindra XUV9000 को शुरू से ही एक इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर बनाया जाएगा. माना जा रहा है कि XUV900 जो कूप जैसी डिज़ाइन को अपना सकती है. Mahindra Auto के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का नेतृत्व करेगी. XUV900 की डिजाइन टीम का नेतृत्व महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप के चीफ डिजाइनिंग ऑफिसर प्रताप बोस कर रहे हैं. XUV900 जो अभी कॉन्सेप्ट के शुरुआती चरण में है. जल्द ही शोकेस की जा सकती है. महिंद्रा अपनी फॉर्मूला-ई टीम के साथ मिलकर इस पर काम कर रही है. 

तीनों SUV में स्पेशल C-शेप के बड़े LED डे-टाइम रनिंग लैंप दिए जाने की उम्मीद है. साथ ही इनमें से सबसे बड़ी SUV पर LED डे-टाइम रनिंग लैंप एक लाइट बार से जुड़े नजर आ सकते हैं. पीछे की तरफ, LED टेल लैंप भी इसी सी-शेप के हैं. इस SUV के पीछे की तरफ एक लाइट बार भी मिलता है जो दोनों टेल लैंप को जोड़ता है. बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड महिंद्रा की ये तीनों गाड़ियां कंपनी के मौजूदा व्हीकल से अलग होंगी.

यह भी पढ़ें: Kawasaki की ये बाइक आ रही अपने नए अवतार में, शानदार फीचर्स के साथ है स्टाइलिश लुक, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story