मार्केट में अब होगा धमाल, Mahindra लॉन्च करने जा रही अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार, अभी जानें कितनी होगी कीमत

 
मार्केट में अब होगा धमाल, Mahindra लॉन्च करने जा रही अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार, अभी जानें कितनी होगी कीमत

Mahindra अब भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों कि डिमांड को बढ़ता देख अपनी भी एक धांसू इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का फैसला कर लिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि महींद्रा अपनी नई Mahindra Scorpio को भी बहुत जल्द मार्केट में पेश करने जा रही है. और इसके कार के बाद कंपनी अपनी एक इलेक्ट्रिक कार भी भारतीय बाजार में उतारेगी. मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता देख अब Mahindra भी अपने इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अगर ये कार मार्केट में उतरती है. तो मार्केट में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक कार्स की बैंड बज सकती है.

ये होगी Mahindra की इलेक्ट्रिक कार

Mahindra E Alfa Mini में 1.5 किलोवाट बैटरी मिलती है. यह सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक का रेंज दे देती है. वहीं इस गाड़ी पर आप 310 किलोग्राम तक का वजन धो सकते हैं. Mahindra Atom के चार वैरियेंस को बाजार में लांच करेगी जिसमें K1, K2, K3 और K4 नाम दिया जाएगा. इन कारों में 7.4 किलोवाट आवर बैटरी से लेकर 11.1 किलो वाट का बैटरी पैक तक दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
मार्केट में अब होगा धमाल, Mahindra लॉन्च करने जा रही अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार, अभी जानें कितनी होगी कीमत
Image Credit- Mahindra

कंपनी के तरफ से दिए गए बयान के अनुसार इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा. वही फुल चार्ज होने के बाद यह 120 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है. यह भारतीय मार्केट में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. इसकी कीमत 3 लाख के आसपास रहने वाली है. अब इतने सस्ते में इलेक्ट्रिक कार मिलना किसी सपने से कम नहीं है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि टाटा नैनो से पहले महींद्रा अपनी ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: लोगों की आ गई मौज, इस कंपनी ने लॉन्च कर दिया अपना बेहतरीन Electric Scooter, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story