अब ये bike चलेगी बिना पैट्रोल के, बहुत जल्द होने जा रही मार्केट में लॉन्च, अभी जानें कीमत होगी बेहद कम

भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द एक शानदार bike लॉन्च होने जा रही है. जो बिना पैट्रोल के सड़कों पर फर्राटा भरेगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि अब मार्केट में बिना ईंधन के चलने वाली एक शानदार bike लॉन्च होने जा रही है. इसके दस्तक देने से पहले ही मार्केट कि हवा बदल चुकी है. अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस bike के आने से मार्केट में पहले से मौजूद कई बाइक्स के मार्केट पर काफी असर देखने को मिल सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hop electric बहुत ही जल्द अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक Oxo 100 bike को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है. बाइक कि टेस्टिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है. बाइक की टेस्टिंग जयपुर, जोधपुर, पटना और कोलकाता समेत 20 शहरों में की गई है.
ये है नई Hop electric bike
आपको बता दें कि बाइक का लुक बेहद ही खूबसूरत हो सकता है. जो आपका भी दिल जीत लेगा. लुक और डिजाइन के मामले में Oxo 100 एक स्पोर्टी डिज़ाइन और आकर्षक बॉडी स्टाइल के साथ काफी हद तक Yamaha FZ V2.0 जैसा दिखता है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में बैटरी पैक को काफी अच्छे से फिट किया गया है. एक सामान्य बाइक में जहां आईसी इंजन होता है. वहां पर बाइक का बैटरी देखने को मिलेगा.

Hop Oxo 100 एक अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. अनुमान है कि इसमें लीथियम आयन बैटरी पैक और हब मोटर को शामिल किया जा सकता है. हालांकि आधिकारिक स्पेक्स का खुलासा होना बाकी है. ई-बाइक की दावा की गई रेंज 100 से 150 किलोमीटर है और कहा जा रहा है कि इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटे है.
धांसू बाइक Hop Oxo 100 की कीमत लगभग 1.20 लाख रुपए होने की संभावना है. यह इस साल के अंत में लॉन्च हो सकती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में HOP LEO और LYF इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हैं.