अब PM Modi की सुरक्षा करेगी ये कार, गोली का भी नहीं होता है इस पर असर, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

 
अब PM Modi की सुरक्षा करेगी ये कार, गोली का भी नहीं होता है इस पर असर, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में अब एक नई कार को शामिल किया गया है ये कार बुलेट प्रूफ है और कई सारे शानदार फीचर्स से लैस है. इस कार का नाम Mercedes Maybach S650 है ये कार इतनी सुरक्षित है कि इस पर गोली और धमाके का भी असर नहीं होता है. नई कार की जानकारी CarandBike पोर्टल ने शेयर की है बता दें कि Mercedes की इस नई कार को Toyota Land Cruiser और Range Rover Vogue को अपग्रेड करके शामिल किया है. आइए जानते हैं इस पावरफुल कार की कीमत और इसके फीचर्स.

रिपोर्ट्स की माने तो PM Modi को हाल ही में नई Maybach 650 के साथ हैदराबाद हाउस में देखा गया था जब पीएम ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक इस Mercedes Maybach 650 की कीमत 12 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकती है. बता दें कि इस गाङी को हाल ही में PM Modi के काफिले में भी देखा गया था.

WhatsApp Group Join Now
अब PM Modi की सुरक्षा करेगी ये कार, गोली का भी नहीं होता है इस पर असर, कीमत जानकर चौंक जाएंगे
Image Credit- Social Media

फीचर्स की बात करें तो, प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाली कार कई सारे हाइटेक फीचर्स से लैस होती है. कार के इंजन की बात करें तो Mercedes Maybach S650 Guard में 6.0-लीटर ट्विन-ट्रर्बो V12 इंजन दिया गया है जो 516bhp की पावर और 900Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार को धमाका प्रूफ वाहन रेटिंग मिली है और इस पर बुलेट का भी असर नहीं होता है. इस कार की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है.

इस Mercedes Maybach S650 को 2010 एक्सप्लोशन प्रूफ व्हीकल ( ERV ) रेटिंग भी मिली है. गैस अटैक से बचने के लिए इस कार के अंदर अलग से एयर स्पालाई का सिस्टम दिया गया है और इसमें बैठने वाला व्यक्ति 15 किलो TNT एक्सप्लोशन से भी सुरक्षित है. Maybach S650 की बॉडी और कांच इतने मजबूत है कि ये बुलेट का भी सामना कर सकते हैं. इस कार के फ्यूल टैंक को एक स्पेशल मटेरियल से गार्ड किया गया है जो इसपर अटैक के बाद छेद को सील कर देता है. ये स्पेशल कार बोइंग के टैंक वाले मेटेरियल से बनी है और Maybach S650 Guard में स्पेशल रन-फ्लैट टायर्स दिए गए हैं जो डेमेज होने पर भी चलते हैं.

यह भी पढें: 2021 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये एसयूवी कारें, Kia से लेकर TATA तक है शामिल

Tags

Share this story