अब आप हर साल ले सकते हैं नई car, अभी देखिए इस कंपनी ने निकाल दी ये धांसू स्कीम

 
अब आप हर साल ले सकते हैं नई car, अभी देखिए इस कंपनी ने निकाल दी ये धांसू स्कीम

अब आप इस नई स्कीम के तहत हर साल एक नई car ले सकते हैं. जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे प्लान के बारे में जिससे आप हर साल एक नई car लेकर चला सकते हैं. दरहसल ओटीटी सब्सक्रिप्शन के जैसे ही अब कार का सब्सक्रिप्शन आ गया है. जिससे आप हर साल एक नई car को अपने नाम कर सकते हैं. लेकिन इसके बदले आपको अपनी पुरानी कार को देना होगा. दरहसल ये कंपनी है Myles. ये व्हीकल सब्सक्रिप्शन और शेयरिंग प्लान उपलब्ध कराती है. इसी कंपनी ने अब ये एक नया प्लान लागू किया है. जिसके तहत अब हर साल अपनी पुरानी कार देकर एक नई कार लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये है नई car लेने का शानदार प्लान

जीरो मेंटनेंस कॉस्ट और डाउन पेमेंट के साथ प्लेटफॉर्म की इस नई पेशकश का मकसद एक फ्लेक्सिबल ओनरशिप एक्सपीरियंस देना है. इस मौके पर Myles के संस्थापक और CEO, Sakshi Vij ने कहा कि हमारा मानना है कि कार के मालिक बनने के साथ इसके साथ होने वाली परेशानी के बिना हर किसी के पास कार होना चाहिए. इसके अनुसार हम माइल्स में सब्सक्रिप्शन के जरिए व्हीकल ओनरशिप के लिए एक वैकल्पिक इकोसिस्टम बनाने की दिशा में बड़ी मेहनत कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
अब आप हर साल ले सकते हैं नई car, अभी देखिए इस कंपनी ने निकाल दी ये धांसू स्कीम
Image Credit- Toyota

उन्होंने कहा और अब युवा पीढ़ी को एक car के मालिक होने की देनदारियों का एहसास होने के साथ वे ओटीटी प्लेटफॉर्म के अलावा वाहनों की भी सदस्यता लेने को तैयार हैं. इसलिए हमारे स्मार्ट सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के जरिए हम उनके लिए प्रक्रिया को और सरल बनाना चाहते हैं और एक सहज अनुभव प्रदान करना चाहते हैं. इसका मकसद युवा पीढ़ी को यह एहसास दिलाना है कि बिना किसी गैरजरूरी झंझट के कार की सदस्यता लेना कितना आसान है. अब इस प्लान के जरिए ज्यादातर युवा अपने इच्छानुसार अपनी मनपसंद कार ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मार्केट का रुख बदलने आ रहा है TVS का ये Electric Scooter, बेहद ही कम कीमत में दिए हैं गजब के फीचर्स, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story