अब आप भी खरीद सकेंगे सबसे लग्जिरीयस कार Porsche, कंपनी ने शुरु किया ये शानदार ऑफर

 
अब आप भी खरीद सकेंगे सबसे लग्जिरीयस कार Porsche, कंपनी ने शुरु किया ये शानदार ऑफर

अब आप भी सबसे लग्जिरीयस कार Porsche को खरीद सकेंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि आप इस कार को बहुत ही कम कीमत में ही अपने नाम कर लेंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Porsche कार लेने का सपना कई लोगों का होता है. लेकिन आपको बता दें कि इस कार कि कीमत इतनी ज्यादा होती है. जिसमें इंसान एक कार कि कीमत में 10 Maruti Suzuki Alto जैसी कार खरीद लेंगे. लेकिन अब कंपनी ने अपनी यूज्ड कार स्कीम शुरु करने का फैसला लिया है. जिससे अब कोई भी इंसान इस शानदार लग्जिरीयस कार को अपने नाम करवा सकता है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में दुनिया के सबसे बेहतरीन फीचर्स होते हैं.

ऐसे मिलेगी Porsche कार

आपको बता दें कि Porsche अप्रूव्ड कार्यक्रम अब कम से कम 12 महीने के लिए प्री-ओन्ड कारों पर एक्स्टेंडेड वारंटी के साथ उपलब्ध है, इस प्लेटफॉर्म पर कार बेचने के समय कंपनी कार के 111-बिंदु की टेस्टिंग करती है. जिसमें प्रत्येक वाहन को अपनी स्टैंडर्ड को पूरा करना होता है और इसके बाद 24 घंटे की रोड असिस्टेंस सर्विस दी जाती है. इस सर्विस के तहत ग्राहक इस प्लेटफॉर्म पर कार खरीद, बेच या एक्सचेंज कर सकते हैं. Porsche अप्रूव्ड खरीदारों को बीमा, एक्सेसरीज़ और अंतिम समर्थन में भी सहायता करेगा.

WhatsApp Group Join Now
अब आप भी खरीद सकेंगे सबसे लग्जिरीयस कार Porsche, कंपनी ने शुरु किया ये शानदार ऑफर
Image Credit- Porsche

इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी यह भी प्रमाणित करेगी कि कार में केवल वास्तविक पोर्शे पार्ट्स का उपयोग और स्थापित किया गया है. इसके अलावा, 12 महीने की वारंटी में वाइपर ब्लेड, टायर, तरल पदार्थ , लेबर कोस्ट और ब्रेक पैड जैसे सहित सभी वाहन घटकों की मरम्मत शामिल है. हालांकि, यह वारंटी 2 लाख किमी तक चली गाड़ियों या 6 साल से कम की गाड़ियों को ही कवर करता है.

Porsche ने इसी महीने टॉप-टॉपिंग 718 GT4 RS को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.2.54 करोड़ रुपए है. हैकेमैन कूप बॉडीस्टाइल में उपलब्ध यह कार कंपनी की लाइन-अप में GT4 RS 718 के ऊपर आती है. कार के बोनट और फ्रंट विंग्स जैसे पार्ट्स को कार्बन फाइबर प्रबलित प्लास्टिक से बनाया गया है, जिससे 718 GTS की तुलना में इस कार का वजन 35 किलो तक कम हो गया है. इसके अलावा पीछे की खिड़की हल्के कांच से बनी है.

यह भी पढ़ें: ये Electric Scooter कर देगा बाइक को भी फेल, अभी देखिए महज इतने कीमत पर मिल रहे धांसू फीचर्स

Tags

Share this story