अब सुरक्षा के साथ मिलेगी जबरदस्त माईलेज, Tata Motors ने लॉन्च की अपनी नई सीएनजी कार, कीमत है महज इतनी

 
अब सुरक्षा के साथ मिलेगी जबरदस्त माईलेज, Tata Motors ने लॉन्च की अपनी नई सीएनजी कार, कीमत है महज इतनी

Tata Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी बेहतरीन कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में लॉन्च किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata Motors ने हालही में अपनी नई धाकड़ कार Tiago NRG CNG को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने बेहद ही धाकड़ फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस कार को पहले ही 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है. इसका मतलब है कि अब आपको सुरक्षा के साथ ही शानदार माईलेज भी इस कार में देखने को मिल जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 7.33 लाख रुपए रखी है.

जबरदस्त माईलेज के साथ लॉन्च हुई Tata Motors की नई कार

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने खुलासा किया कि Tata Motors Tiago NRG को स्टाइलिंग और डिजाइन की वजह से ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. 2021 में फेसलिफ्ट और BS6 अपग्रेड ने इसे प्रीमियम और आकर्षक बना दिया.

https://twitter.com/Tatamotorsev/status/1586339379370668035

इसने अपने सेगमेंट में अपनी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स, ड्राइवबिलिटी, सेफ्टी और कम्फर्ट के साथ बेंचमार्क सेट किया है. हमने पिछले 3 सालों में CNG व्हीकल की बिक्री में भारी डिमांड और वृद्धि देखी है. जिसमें वॉल्यूम का तिगुना और कुल बिक्री में हिस्सा दोगुना होकर 11% हो गया है.

WhatsApp Group Join Now
अब सुरक्षा के साथ मिलेगी जबरदस्त माईलेज, Tata Motors ने लॉन्च की अपनी नई सीएनजी कार, कीमत है महज इतनी
Image Credit- Tata Motors

बढ़ते CNG सेगमेंट में अपनी मौजूदगी और वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए हम टियागो NRG iCNG भारत का पहला टफरोडर CNG लॉन्च कर रहे हैं. टाटा टियागो NRG CNG डीलरशिप पर बिलिंग के लिए उपलब्ध हो चुकी है. टियागो NRG CNG 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस होगा, जो CNG पर चलने पर 72 बीएचपी और 95 एनएम टॉर्क पैदा करेगा. इसका माइलेज 26.4km/kg होगा.

यह भी पढ़ें: Tata Motors की ये धाकड़ कार आ रही अपने नए अवतार में, मिलेंगे बेहद एडवांस्ड फीचर्स, जानें कीमत

Tags

Share this story