अब तेज नहीं स्लो चलाने पर भी कटेगा आपका chalaan, सरकार ने लागू किया ये नया नियम, जानें डिटेल्स

 
अब तेज नहीं स्लो चलाने पर भी कटेगा आपका chalaan, सरकार ने लागू किया ये नया नियम, जानें डिटेल्स

देश में पहले तो तेज गाड़ी चलाने पर ही chalaan कटता था. लेकिन अब आपको बता दें कि अब अगर आप अपनी गाड़ी को स्पीड लीमिट से काफी स्लो चला रहे हैं तो भी आपका चालान कट सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि सरकार ने सड़कों पर चलने का एक और नया नियम लागू किया है. जिसके तहत अब आप स्लो चलेंगे तो भी आपका chalaan काट दिया जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि इसके बाद से ही लोगों में काफी तनाव देखा जा रहा है. हालांकि ये नया नियम कुछ ही हाईवे के लिए लागू किया गया है.

इस नियम को नहीं माना तो कटेगा chalaan

आपको बता दें कि फिलहाल Eastern Peripheral expressway पर ओवरटेक लेन में निर्धारित गति सीमा का पालन नहीं करने पर चालान काटे जा रहे हैं. एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाने के दौरान नियम कहता है कि अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो ओवरटेक करते समय आपको बीच लेन में आना होगा. इससे पीछे से आने वाली गाड़ी बिना रुकावट के ओवरटेक कर सके.

WhatsApp Group Join Now
अब तेज नहीं स्लो चलाने पर भी कटेगा आपका chalaan, सरकार ने लागू किया ये नया नियम, जानें डिटेल्स
Image Credit- UP traffic police

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ओवरटेक करने के लिए 120 किमी की रफ्तार से गाड़ी चलाना होता है. इसी तरह मध्य लेन में गाड़ी की रफ्तार 100 किमी है और 80 किमी फूटपाथ किनारे लेन की स्पीड है. अब मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार की स्पीड 100 किमी और बस की 80 किमी निर्धारित की गई है. इसी तरह यमुना एक्सप्रेसवे पर कार की रफ्तार 100 किमी और ट्रक-बस 80 किमी प्रति घंटा निर्धारित है.

आपको गाड़ी की ओवरटेकिंग के समय कई बातों का ध्यान रखना होता है. कब ओवरटेकिंग करनी चाहिए और कब नहीं करनी चाहिए. सिंगल रोड पर दोनों तरफ से ट्रैफिक आ रहा होता है. यहां ज्यादा सावधानी दिखाने की जरूरत होती है. ऐसे रास्ते पर ओवरटेकिंग करते वक्त यह देखना होता है कि आपके पीछे कोई वाहन आपको ही नहीं ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद अपनी गाड़ी को सामने चल रही गाड़ी से तकरीबन 25 मीटर दूर रखते हुए उस वाहन के रास्ते को देखने की कोशिश करें.

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे बन जाएगा Driving Licence, नहीं जाना पड़ेगा RTO, अभी जानें इस नए नियम के बारे में

Tags

Share this story