अब आपका भी कार लेने का सपना होगा पूरा, ये कंपनी लॉन्च करने जा रही सबसे सस्ती electric car

 
अब आपका भी कार लेने का सपना होगा पूरा, ये कंपनी लॉन्च करने जा रही सबसे सस्ती electric car

देश में समय के साथ electric car कि डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ी है. इसी को देखते हुए कई कार निर्माता कंपनियां अब देश में सिर्फ electric car बनाने पर ही फोकस कर रही हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी कार के बारे में जिसे आप बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकेंगे. जी हां बहुत जल्द भारतीय बाजार में एक ऐसी कार आने वाली है जिसे अब हर इंसान खरीद सकेगा. इसके साथ ही मध्यम परिवार के लोगों का भी कार लेने का सपना पूरा हो सकेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब देश में Citroen एक सबसे सस्ती और सबसे छोटी कार को मार्केट में उतारने वाली है. जिससे अब कई गाड़ीयों कि मुसीबत बढ़ने वाली है.

ये होगी सबसे सस्ती electric car

Citroen भारतीय मार्केट में किफायती इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की स्टेलांटिस ग्रुप की नीति को आगे लेकर जाएगी. खासतौर पर सब-फोर मीटर इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ. सिर्फ छोटे साइज की ईवी ही नहीं, कंपनी देश में कॉम्पैक्ट ईवी क्रॉसओवर या सेडान और पूरी तरह इलेक्ट्रिक MPV लाने का भी प्लान लेकर चल रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि नई सिट्रॉएन इलेक्ट्रिक कार स्केलेबल कॉमन मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
अब आपका भी कार लेने का सपना होगा पूरा, ये कंपनी लॉन्च करने जा रही सबसे सस्ती electric car
Image Credit- Citroen

फ्रांस और अमेरिकी साझेदारी से बने स्टेलांटिए ग्रुप का टार्गेट भारत में नए-नए वाहन लॉन्च करने का है. कंपनी देश में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है और मुकाबले के हिसाब से वाहनों को किफायती बनाने के लिए इनका उत्पादन भी भारत में ही करना चाहती है. फिलहाल इस अंब्रेला के अंतर्गत भारत में जीप ब्रांड कम्पस और मेरिडियन का उत्पादन महाराष्ट्र के रंजनगांव प्लांट में कर रही है. इसके बाद तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर प्लांट में सिट्रॉएन की असेंबली है जहां C5 एयरक्रॉस SUV का प्रोडक्शन किया जा रहा है.

टाटा पंच का मुकाबला करने और किफायत पसंद ग्राहकों के बीच अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए सिट्रॉएन इंडिया बहुत जल्द मार्केट में बिल्कुल नई C3 कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली है. इस SUV को शानदार लुक और जोरदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा और ये कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में जोरदार मुकाबला पेश करने वाली है.

यह भी पढ़ें: Hyundai की ये कार करेगी टाटा पंच का पत्ता साफ, इतने कम कीमत पर होने जा रही लॉन्च

Tags

Share this story