अब आपकी electric car हो जाएगी 5 मिनट में चार्ज, इस कंपनी ने निकाला ये तरीका

 
अब आपकी electric car हो जाएगी 5 मिनट में चार्ज, इस कंपनी ने निकाला ये तरीका

अगर आपके पास भी electric car है तो अब कार को चार्ज करने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जी हां दरअसल आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी तरकीब के बारे में जिससे आपकी electric car भी महज 5 मिनट में चार्ज हो जाएगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि अमूमन electric car को चार्ज करने के लिए 5 से 6 घंटे लगते हैं. लेकिन अब आप मात्र 5 मिनट में अपनी ईवी को चार्ज कर पाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Huawei इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक फास्ट चार्जिंग लाने वाला है. उसके बाद आप अपनी कार को बहुत कम समय में चार्ज कर पाएंगे. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी इसके साथ ही पोर्टेबल चार्जर कि भी व्यवस्था भी कर सकती है.

Huawei electric car को करेगी 5 मिनट में चार्ज

आपको बता दें कि यूजर्स electric car को अभी भी पेट्रोलियम फ्यूल से चलने वाले वाहनों के विकल्प के तौर पर इसलिए नहीं अपना रहे हैं. क्योंकि इनकी रेंज कम होती है. साथ ही इलेक्ट्रिक वीइकल को चार्ज करने में ज्यादा समय लगता है. Huawei की यह चार्जिंग सॉल्यूशन इलेक्ट्रिक वीइकल के सेगमेंट में एक क्रांति ला सकती है.

WhatsApp Group Join Now
अब आपकी electric car हो जाएगी 5 मिनट में चार्ज, इस कंपनी ने निकाला ये तरीका
Image Credit- Huawei

हुआवे के सीनियर अधिकारी वांग चाओ ने नेशनल चाइनीज इलेक्ट्रिक वीइकल 100 फोरम के पैनालिस्ट के तौर पर बताया कि साल 2021 में Huawei ने DriveOne स्मार्ट ड्राइविंग सॉल्यूशन को चीन में रोल आउट किया है. जो एक तरह का स्मार्ट IoT इंटिग्रेशन है, जो Harmony OS नेविगेशन पर काम करता है. इस सॉल्यूशन के माध्यम से इलेक्ट्रिक वीइकल की बैटरी को 10 मिनट में चार्ज करके 200 किलोमीटर की ड्राइविंग की जा सकती है.

वांग चाओ ने आगे कहा कि कंपनी अपने यूजर के लिए बेहतर प्रोडक्ट और सर्विसेज लाने के लिए हमेशा तैयार रहती है. आने वाले कुछ सालों में हम कटिंग एज 1000V EV चार्जिंग सॉल्यूशन लाने वाले हैं. जो 5 मिनट की चार्जिंग में 200 किलोमीटर की रेंज देगा. पहले पेश किए अपने इलेक्ट्रिक वीइकल रोडमैप में कंपनी ने कहा था कि 2025 तक 1000V 600kW का हाई वोल्टेज चार्जिंग लाया जाएगा. जो electric car की बैटरी को 5 मिनट में 30 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा. इससे यूजर को फ्यूल टैंक रिफिलिंग वाला एक्सपीरियंस मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट को किया गर्म, बेहतरीन फीचर्स के साथ मात्र 5 हजार में ले जा सकते हैं अपने घर

Tags

Share this story