Oben Rorr: 187 किमी की रेंज के साथ मार्केट में धूम मचा रही ये इलेक्ट्रिक बाइक, महज 30 हजार में ले आएं घर
Oben Rorr: बेंगलुरू बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Oben ने कुछ ही समय पहले अपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr को भारतीय मार्केट में उतारा था, जिसे अब देश में काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसका लुक भी युवाओं को काफी आकर्षित करता है. कंपनी इस बाइक की डिलीवरी भी जुलाई 2023 से शुरू करने जा रही है. वैसे तो इसकी कीमत 1.49 लाख रुपए है लेकिन आप इसे 30 हजार रुपए की डॉउनपेमेंट करके अपने घर ले जा सकते हैं. इसके बाद आपको 5500 रुपए की हर महीने ईएमआई चुकानी होगी.
Oben Rorr Powertrain
आपको बता दें कि Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 187 किमी तक की दौड़ लगा सकती है. इसे महज 2 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. और एक मिनट के चार्ज में ये इलेक्ट्रिक बाइक 1 किमी तक चलने में सक्षम है. कंपनी ने इसमें लिथियम फास्फेट बैटरी का प्रयोग किया है. ये ip67 वॉटर एंड डस्ट प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में 12.3 बीएचपी की मैक्स पावर पैदा करने वाला दमदार मोटर भी दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान कराई है. और ये महज 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम है.
Oben Rorr Features
अब इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्मार्टफोन कनेक्टीविटी दिया है जिसकी मदद से आप अपने फोन को इससे कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें जियो फेसिंग और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम भी प्रदान कराया गया है. इसके साथ ही इस बाइक को अगर कोई चोरी करने का प्रयास करता है तो इसमें दिया गया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम एक्टीवेट हो जाएगा. इसके बाद आप अपनी बाइक के एक्सेस को किसी भी समय बंद कर सकते हैं जिसके बाद आपकी बाइक पूरी तरह लॉक हो जाएगी. इलेक्ट्रिक बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
Oben Rorr Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.49 लाख रुपए रखी है. ऐसे में अगर भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान दे रही है जिसकी मदद से इसे महज 30 हजार रुपए का डॉउनपेमेंट करके घर ला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Electric Truck ग्लोबल मार्केट में आया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक, जानें क्या है खास