Okaya Faast F3: अगर आप महंगे पेट्रोल से परेशान हो चुके हैं और बार-बार पेट्रोल भरवाने के झंझट से मुक्ति चाहते हैं तो आप ओकाया फास्ट F3 इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीद सकते हैं. ये बेहतरीन माइलेज देती है और बहुत ही किफायती दाम में उपलब्ध है. यह एक आरामदायक और सेफ राइड ऑफर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. सिंगल चार्ज में यह 125 किमी की दूरी तय करती है. अगर आप नई इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 1 लाख से कम है तो यह स्कूटी आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है. इसकी रेंज और टॉप स्पीड भी शानदार है.
कंपनी का कहना है कि नई इलेक्ट्रिक स्कूटी वाटरप्रूफ और डस्ट रेजिस्टेंट है और लोडिंग क्षमता के आधार पर इसकी मैक्सिमम स्पीड 70 किमी है. ओकाया ईवी फास्ट एफ3 ई-स्कूटी को एक बार चार्ज करने पर 125 किमी की सर्टिफाइड रेंज देने का दावा किया गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी और मोटर पर 3 साल की वारंटी मिल रही है.

Okaya Faast F3 की क्या है कीमत
ओकाया ईवी ने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया ईवी फास्ट F3 हाल ही में लॉन्च किया था. इसकी कीमत 99,999 रुपये है. ओकाया ईवी फास्ट एफ3 में 1200 वाट का मोटर लगा है जो 2500 वाट (3.35 एचपी) की पीक पावर ऑफर करता है. इसे फुल चार्ज होने में करीब 4-5 घंटे का समय लगता है. यह 3.53 kWh ली-आयन LFP ड्यूल बैटरी के साथ आती है.

इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटी में तीन राइड मोड दिए हैं जिसमें इको, सिटी और स्पोर्ट्स मोड दिए हैं. आपको ये स्कूटी 6 अलग-अलग कलर में मिल जाएगी जिसमें मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट है. ओकाया ईवी फास्ट एफ3 में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड जैसी खूबियां हैं.
इसे भी पढ़ें: TVS Apache 310 नए अवतार में तहलका मचाने को तैयार, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स