comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोOkinawa Autotech: सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर एक्सटेंटेड वॉरंटी का जबरदस्त ऑफर, जानें डिटेल्स

Okinawa Autotech: सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर एक्सटेंटेड वॉरंटी का जबरदस्त ऑफर, जानें डिटेल्स

Published Date:

Okinawa Autotech: अगर आपके पास इलेक्ट्रिक स्कूटी है और आप उसकी वारंटी के लिए परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. ओकिनावा ऑटोटेक ने अपने कस्टमर्स के लिए एक्सटेंडेड वॉरंटी प्रोगाम लांच किया है. कंपनी ने 2 साल तक के लिए 2,287 रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 5,494 रुपये तक इस एक्सटेंडेड वॉरंटी प्रोग्राम को पेश किया है और इसके लिए लीडिंग बिजनेस सर्विस कंपनी ASSURANT INC से स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप की है. इसमें इलेक्ट्रोनिक के साथ ही मैकेनिकल कॉम्पोनेंट्स पर एक्सटेंडेड वॉरंटी का लाभ मिलेगा. ग्राहकों को इलेक्ट्रोनिक के साथ ही मैकेनिकल कॉम्पोनेंट्स पर एक्सटेंडेड वॉरंटी ऑफर करने वाली ओकिनावा पहली कंपनी बन गई है. ओकिनावा ने सेल और सर्विस एक्सपीरियंस को बेहतर करने के साथ ही ग्राहकों की सुविधाओं के लिए एक्सटेंडेड वॉरंटी की घोषणा की है.

कंपनी के एक्सटेंडेड वॉरटी स्कीम में ट्रैक्शन मोटर्स, कंट्रोलर्स, DC-DC कन्वर्टर, चार्जर जैसे कॉम्पोनेंट्स पर ग्राहकों को लाभ दिया जाएगा. एक्सटेंडेड वॉरंटी 2 साल तक के लिए हैं और इनकी कीमत 2,287 रुपये से लेकर 5,494 रुपये तक है. यह ऑफर नए ग्राहकों के साथ ही बीते 3 साल के सभी ओकिनावा कस्टमर्स के लिए है.

Okinawa Autotech
Okinawa Autotech

Okinawa Autotech की वारंटी में क्या है फायदा

ओकिनावा ऑटोटेक ने अपनी सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर एक्सटेंटेड वॉरंटी प्रोग्राम (EWP) की घोषणा की है. कंपनी के एक्सटेंडेड वॉरटी स्कीम में ट्रैक्शन मोटर्स, कंट्रोलर्स, DC-DC कन्वर्टर, चार्जर जैसे कॉम्पोनेंट्स पर ग्राहकों को लाभ दिया जाएगा. इसी के साथ ओकिनावा ऐसी पहली कंपनी है, जो कि वायरिंग हारनेस और फ्रेम असेंबली पर भी ग्राहकों को वॉरंटी ऑफर कर रही है, जो कि निश्चित रूप से ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है.

इस ऑफर से ग्राहकों को आफ्टर सेल सर्विस में काफी फायदा मिलेगा और अगर उनके इलेक्ट्रिक वीइकल्स का कोई कल-पुर्जा खराब हो जाएगा तो उन्हें बेहद किफायती दाम में उन्हें ठीक कराने का मौका मिलेगा. यह ऑफर नए ग्राहकों के साथ ही बीते 3 साल के सभी ओकिनावा कस्टमर्स के लिए है. जो लोग स्टैंडर्ड वॉरंटी खत्म होने के बाद घबरा रहे थे, उनके लिए यह काफी फायदेमंद साबित होने वाला है.

इसे भी पढ़ें: Audi Q3 Sportback: ऑडी की इस लग्जरी कार की बुकिंग आज से शुरू, 7 सेकेण्ड में 100kmph की है स्पीड, जानें फीचर्स

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...