Okinawa Electric Scooter: पैसे बचने हैं तो घर ले आएं PraisePro इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 137KM की रेंज; जानें कीमत

 
Okinawa Electric Scooter: पैसे बचने हैं तो घर ले आएं PraisePro इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 137KM की रेंज; जानें कीमत

Okinawa Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ने दो बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर PraisePro और iPraise+ पेश की हैं. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 8 नए कलर्स में उपलब्ध होंगे. ये कलर्स इलेक्ट्रिक ग्रीन, ओशन ब्लू, मॉव पर्पल, लिक्विड मेटल, मिलिट्री ग्रीन, मोचा ब्राउन, सीफोम ग्रीन और सन ऑरेंज हैं. इसमें LED लाइटिंग, डिजिटल कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट और वॉक असिस्टेंस मिलते हैं. कंपनी के PraisePro की बैटरी को तीन-चार घंटे में चार्ज किया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 56 kmph की है. कंपनी का कहना है कि इसे चलाने का खर्च लगभग 14 पैसे प्रति किलोमीटर का है.

यह सिंगल चार्ज में लगभग 137 किलोमीटर की रेंज देता है. ओकिनावा ने लगभग छह वर्षों में ढाई लाख व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग का आंकड़ा हासिल किया है. कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ridge था.

Okinawa Electric Scooter की क्या है खासियत

पिछले वर्ष ओकिनावा ने Praise Pro स्कूटर्स की 3,215 यूनिट्स को बैटरी से जुड़ी किसी भी समस्या की जांच करने और उसे ठीक करने के लिए रिकॉल किया था. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में आग लगने की कई घटनाओं के बाद कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को रिकॉल किया था. कंपनी ने पिछले वर्ष Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था. इसका प्राइस लगभग 1.22 लाख रुपये है. यह कई फीचर्स की पेशकश करता है.

WhatsApp Group Join Now

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 10 सेकंड में 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्‍पीड तक पहुंच सकता है. इसकी सिंगल चार्ज में रेंज 160 किलोमीटर की है. इसे एक घंटे में शून्य 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. हालांकि बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग चार घंटे लगते हैं. इसमें LED DRL और टर्न सिग्नल, क्रोम ट्रिम, LED हेडलैम्प जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसे भी पढ़ें: Hyundai Ai3 SUV जल्द देगी भारतीय मार्केट में दस्तक, Bleno और Tata Punch को देगी सीधी टक्कर

Tags

Share this story