Ola electric फ्री में बांट रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

 
Ola electric फ्री में बांट रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

Ola electric भारतीय बाजार में अपनी एक अच्छी छवि छोड़ने के मकसद से कदम रखा था. लेकिन इस कंपनी के कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर के कारण कंपनी कि फिजा काफी खराब हो चुकी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Ola electric ने मार्केट में हीरो इलेक्ट्रिक को भी पीछे छोड़ दिया था. और खुद अव्वल स्था प्राप्त किया था. साथ ही इसके इलेक्ट्रिक स्कूटरों कि काफी तारिफ भी की जा रही थी. लेकिन अब कंपनी ने फ्रि में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर बांटना शुरु कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि इसके पीछे भी एक बड़ा कारण है. इसीलिए कंपनी ने ऐसा कदम उठाया है.

इस वजह से Ola electric बांट रही स्कूटर

Ola electric के मालिक ने दावा किया कि उनका स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 200 किमी तक चला. इससे प्रभावित होकर भाविश ने Ola S1 Pro Limited Edition स्कूटर उन्हें गिफ्ट किया है. कार्तिक नाम के इस Ola S1 Pro यूजर ने 16 मई को ट्विटर पर अपने स्कूटर के डैशबोर्ड की एक फोटो शेयर की है. कार्तिक उन ग्राहकों में से एक थे जिन्हें हाल ही में टेस्टिंग के लिए Move OS 2.0 Beta 1 अपडेट मिला था.

WhatsApp Group Join Now
Ola electric फ्री में बांट रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान
Image Credit- Ola electric

यह अपडेट स्मार्टफोन के जरिये लॉक और अनलॉक फीचर, म्यूजिक स्ट्रीमिंग, ब्लूटूथ के जरिये फोन कनेक्टिविटी, टर्न बाइ टर्न नेविगेशन और इको मोड नाम का एक नया राइडिंग मोड जैसे कुछ फीचर्स को लेकर आया है. कंपनी का दावा है कि ईको मोड में टॉप 45 किमी प्रति घंटे पर कैप की जाएगी और हाई रेंज मिलेगी.

कार्तिक ने जो फोटो शेयर की है, उसके मुताबिक उनके Ola S1 Pro स्कूटर ने सिंगल चार्ज में 202 km की रेंज हासिल की है. ओला स्कूटर ने यह दमदार उपलब्धि नये इको राइडिंग मोड के साथ हासिल की है. फोटो में 27 km प्रति घंटे की एवरेज स्पीड और 48Km प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दिखती है. 202 km रेंज के बाद भी बैटरी 3 प्रतिशत बाकी है.

यह भी पढ़ें: मार्केट का गर्म होगा माहौल, Royal Enfield लॉन्च करने जा रही ये धाकड़ बाइक, जानें कीमत

Tags

Share this story