1 हफ्ते में दम तोड़ दिया Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर ने , गुस्साए कस्टमर ने इस अनोखे अंदाज़ में निकाली भड़ास

  
1 हफ्ते में दम तोड़ दिया Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर ने , गुस्साए कस्टमर ने इस अनोखे अंदाज़ में निकाली भड़ास

देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहें हैं और ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्किट गरम हो गया है. नई तकनीक पर भरोसा करने को कस्टमर्स तैयार भी दिख रहे हैं लेकिन जब उनका Ola इलेक्ट्रिक व्हीकल ही साथ न दे और उनका पैसा डूब जाए तो गुस्सा तो बनता है.

ऐसा कुछ देखने को मिला एक कस्टमर के साथ जिसने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से तंग आकर इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोची. लेकिन उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 1 हफ्ते में दम तोड़ दिया. इससे नाराज़ हुए कस्टमर कुछ इस तरह अपनी भड़ास निकाली ये चीज़ इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई.

दरअसल यह मामला महाराष्ट्र के परली का है. परली के ग्राहक सचिन गित्ते ने एक ola इलेक्ट्रिक स्कूटर ली लेकिन ये महज छह दिनों में बंद हो गई. कंपनी पर समपर्क किया लेकिन उनकी तरफ की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर पीड़ित ग्राहक गित्ते ने अपने ola इ- स्कूटर को गधे से बांधकर परली में सड़क से खींचकर विरोध किया.

जानकारी के लिए बता दें कि परली के एक व्यापारी सचिन गित्ते के द्वारा 16 सितंबर 2021 को 20,000 रुपये से कंपनी में ऑनलाइन बुक की. बाकि के 65,000 रुपये 21 जनवरी 2022 को चुकाने के बाद 24 मार्च को स्कूटर गित्ते को सौंप दि गई.

चौंकाने वाली बात ये है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले आने के महज 6 दिन बाद ही बाइक रुक गई. इसके बाद सचिन गित्ते ने कंपनी से संपर्क करने की भी कोशिश की. लेकिन कंपनी के टेक्नीशियन के आने के बाद भी जब स्कूटर शुरु नहीं हुआ तो उन्हे गुस्सा आ गया.

24 अप्रैल को कंपनी की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिलने से व्यथित सचिन गित्ते ने बंद इलेक्ट्रिक स्कूटर को गधे से खींचवाया. सचिन गित्ते ने गधे के पीठ पर एक बोर्ड लगाकर रखा था जिस पर उन्होनें लिखा हुआ था, 'फर्जीवाड़ा से सावधान' साथ ही सचिन ने लोगों से इस बाइक को न खरीदने की अपील भी की.

ola की इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में मानों एक स्कैम की तरह सामने और हज़ारों कस्टमर्स बंद पड़ जाने वाली इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर अपना गुस्सा कंपनी पर निकला है. कइयों ने केस भी किया है जबकि ola कंपनी ने दबाव के बाद कुछ हज़ार यूनिट्स को वापस बुलाने का फैसला किया है जबकि सच तो यह है कि देश के कई हिस्सों कंपनी के पास रिटेलर लाइसेंस तक नहीं है.

यह भी पढ़ें : Poco F4 GT फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन का शानदार ग्लोबल मार्किट लॉन्च, कंपनी ने फर्स्ट क्लास स्पेक्स और फीचर्स का किया दावा

 

Share this story

Around The Web

अभी अभी