Ola electric की बढ़ेगी मुसीबत, अब इस कंपनी ने लॉन्च कर दिया अपना धांसू electric scooter, जानें कीमत
भारतीय बाजार में अब electric scooter की भरमार लग गई है. Ola electric scooter ने अपने आप को अव्वल स्थान पर फिलहाल कायम रखा हुआ है. इसके साथ ही Hero electric भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है. इसी को देखते हुए अब Komaki ने भी मार्केट में अपना एक बहुत ही जबरदस्त electric scooter लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Komaki का ये स्कूटर अब तक का बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर साबित हो सकता है. क्योंकि कंपनी ने इसमें एंटी स्किड फीचर भी उपलब्ध कराया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोमाकी ने अपना Komaki DT 3000 को भारतीय मार्केत में उतार दिया है.
धांसू फीचर्स से लैस है ये electric scooter
आपको बता दें कि Komaki LY देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसमें एंटी-स्किड फीचर दिए गए हैं. जो ईवी सेक्टर में बेंचमार्क बनाएगा. इकोनॉमी सेगमेंट में सबसे बड़े स्कूटर को सड़क पर सुरक्षित और संतुलित ड्राइव सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
Kokami DT 3000 में 3000 वाट बीएलडीसी मोटर दिया गया है. और इसमें 62V52AH की पेटेंट एडवांस लिथियम बैटरी लगाया गया है. टॉप स्पीड की बात करें तो कोमाकी डीटी 3000 की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है. कोमाकी एलवाई की बात करें तो इसमें लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी लगाई गई है.
Komaki DT 3000 सिंगल चार्ज पर 180-200 किमी की रेंज देने में सक्षम है. तो वहीं कोमाकी एलवाई को सिंगल चार्ज करने पर 80-90 किमी तक चलाया जा सकता है. कीमत की बात करें तो Komaki DT 3000 को भारतीय बाजार में 1,22,500 लाख रुपए में लॉन्च किया गया है. वहीं Komaki LY electric scooter की एक्स शोरुम कीमत 88000 हजार रुपए है.
यह भी पढ़ें: Bajaj ने मार्केट में पेश की सबसे सस्ती कार, 40 से ज्यादा का है माईलेज, जानें कीमत