Ola S1 Air: इस सप्ताह से शुरू होगी ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री, जानें फीचर्स, रेंज और कीमत

  
Ola S1 Air: इस सप्ताह से शुरू होगी ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री, जानें फीचर्स, रेंज और कीमत

Ola S1 Air: Ola Electric ने कुछ समय पहले अपना शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर (Ola S1 Air) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस स्कूटर में कंपनी ने कई फीचर्स और जबरदस्त रेंज प्रदान कराया है. इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको नया डिजाइन भी देखने को मिल जाता है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री इस सप्ताह 28 जुलाई 2023 से शुरू होगी और 30 जुलाई तक चलेगी. वहीं इसकी डिलीवरी अगस्त की शुरुआत में शुरू की जाएगी.

Ola S1 Air

ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3 kWh का बैटरी पैक प्रदान कराया है. इस बैटरी की मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज में करीब 125 किमी तक की रेंज प्रदान करती है. वहीं कंपनी का ये स्कूटर 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देने में सक्षम है. इसमें एक हब मोटर का भी यूज किया गया है. ये मोटर 11.3 एचपी की मैक्स पॉवर और 58 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है.

Ola S1 Air Features

अब इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक एलईडी हेडलैंप, 7.0 इंच TFT स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, OTA अपडेट, रिमोट बूट लॉक/अनलॉक और म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसके साथ ही इस स्कूटर में कंपनी ने इसमें तीन राइडिंग मोड्स प्रदान कराए हैं. ये हैं इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड. साथ ही इसमें मोनो-शॉक की जगह अगले पहिये पर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले पर ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर भी दिए हैं.

Ola S1 Air Price

आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.09 लाख रुपए रखी गई है. ऐसे में अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ओला इलेक्ट्रिक का ये शानदार स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield Bullet 350 युवाओं को लुभाने आ रही न्यू जनरेशन बुलेट 350, जानें क्या होगा खास

Share this story

Around The Web

अभी अभी