ये है सबसे बेहतरीन electric scooter, धांसू रेंज के साथ ही महज इतनी है कीमत
भारतीय बाजार में एक बहुत ही बेहतरीन electric scooter मौजूद है. जो आपको काफी पसंद आ सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. साथ ही इस स्कूटर कि कीमत भी काफी कम है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में Ola electric के स्कूटर ने अपनी काफी अच्छी पकड़ बना ली है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कंपनी ने भारतीय बाजार में Hero electric को पछाड़ कर अव्वल स्थान भी हासिल कर लिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर कि कीमत भी कंपनी ने काफी कम रखी है.
ये है मार्केट का सबसे धांसू electric scooter
आपको बता दें कि जिगर भारदा नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अपने Ola S1 pro को सिंगल चार्ज पर 303km की दूरी तय करने का दावा किया है. इसे हासिल करने में ओला S1 प्रो का बड़ा 3.97 kWh बैटरी पैक और 23 किमी प्रति घंटे की औसत स्पीड और 40 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड की मदद से 303km ट्रैवल किया. Move OS 2.0 के नए ईको मोड के साथ इसे अनलॉक किया गया.
जब 303Km के सफर को 23Km प्रति घंटे की स्पीड से मेजर किया जाता है तब इतनी दूरी को तय करने का समय 13 घंटे से ज्यादा रहा. इस दौरान अंत में स्कूटर की बैटरी 6% बची थी. जिससे सिर्फ 1Km की दूरी तय की जा सकती थी. ये सारा डेटा स्कूटर की स्क्रीन पर दिखाई देता है.
गौरतलब है कि एक अन्य ओला स्कूटर ओनर सत्येंद्र यादव ने भी सोशल प्लेटफॉर्म पर दावा किया है उन्होंने सिंगल चार्ज पर स्कूटर से 300+ किलोमीटर के ऊपर चलाया है. इतना ही नहीं उन्होंने तो एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें 300 किमी रेंज और 5% बैटरी बची है. उन्होंने 20 किमी प्रति घंटे की औसत स्पीड से स्कूटर चलाया. इस दौरान उनकी टॉप स्पीड 38 किमी प्रति घंटा रही.