Ola S1X And S1 Pro 2023: ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में मारी धमाकेदार एंट्री, बजट में है फिट, जानें डिटेल्स 

 
Ola S1X And S1 Pro 2023

Ola S1X And S1 Pro 2023: Ola Electric ने आज अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने 15 अग्सत के मौके पर अपने S1X के साथ ही न्यू जनरेशन ओला एस1 प्रो को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने नए एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 नए कलर प्रदान कराए हैं. इतना ही नहीं नया ओला एस1 प्रो महज 2.6 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं इसमें कंपनी ने 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई है. नए ओला एस1 प्रो में कंपनी ने 11 KW का मोटर दिया हुआ है. इसके अलावा ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज में करीब 195 किमी की रेंज देने में भी सक्षम है.

Ola S1X New Electric Scooter

आपको बता दें कि कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X को भी दो वेरिएंट S1X व S1X+ वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही इस स्कूटर को कंपनी ने न्यू मल्टी टोन डिज़ाइन के बाजार में उतारा है. कंपनी के अनुसार ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज में करीब 151 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें 2 kwh व 3 kwh का बैटरी पैक भी दिया गया है. साथ ही ये नया सकूटर मात्र 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. कंपनी ने इसमें 34 लीटर का बूट स्पेस दिया हुआ है. कंपनी का दावा है कि S1 X उनकी 'किल ICE' विचारधारा का प्रतीक है और भारतीय स्कूटर सेगमेंट को फिर से परिभाषित करेगा. इसमें लंबा हेडलाइट काउल दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Ola S1X Price

आपको बता दें कि कंपनी ने S1 X+ की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.09 लाख रुपए रखी है. वहीं S1 X की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 89,999 रुपए रखी गई है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी दिसंबर में शुरू की जाएगी. वहीं 2 kWh S1 X की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 79,999 रुपए रखी गई है.

 

यह भी पढ़ेंTVS Electric Scooter जल्द धूम मचाने आ रहा नया टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगा खास

Tags

Share this story