15 अगस्त को आ रहा Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर और Mahindra की ये कार, मिल रहे धांसू फीचर्स
सावन के महीने अगस्त में आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर और महिंद्रा की बहुप्रतिक्षित एसयूवी XUV700 बाजार में आने वाली है. 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला और बेंगलुरु बेस्ट स्टार्टअप सिंपल एनर्जी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतारेगा. आज हम आपको इन गाड़ियों के फीचर्स और खासियत के बारे में बताने वासे हैं तो आइए जानते हैं...
देश में कैब की सर्विस देने वाली कंपनी ओला (Ola) इस महीने ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में ग्राहकों को उतारेगी. कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर बता चुकी है कि इस स्कूटर में बेहतर बूट स्पेस, ऐप-आधारित कीलेस एक्सेस और एक सेगमेंट-लीडिंग रेंज ग्राहकों को दी जाएगी. आपको बता दें कि इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसके लिए आपको मात्र 499 रुपये बतौर बुकिंग के तौर पर देने होंगे.
ओला के इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में तकरीबन 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. साथ ही इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटे तक है. इसके अलावा ये स्कूटर महज 18 मिनट में 50% तक चार्ज तक हो जाता है. कुछ दिनों पहले एक पोस्ट के जरिए बताया गया है कि ये स्कूटर 10 रंगों में पेश होगी. साथ ही इसमें रिवर्स ड्राइविंग मोड भी दिया जाएगा.
Mahindra XUV700 में मिल रहा है नया लोगो
दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा घरेलू बाजार में अपनी नई Mahindra XUV700 को जल्द ही भारत में लांच करने वाली है. आज महिंद्रा ने अपना नया लोगो सभी के सामने पेश किया है, जो कि इस एसयूवी में ग्राहकों को देखने के लिए मिलेगा. जानकारी मिल रही है कि एसयूवी सेग्मेंट में सबसे पावरफुल कार है. इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ मार्केट में लाया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी कार में कई जबरदस्त फीचर्स दे रही है, जो कि बाकी मॉडलों के मुकाबले काफी अच्छे होंगे. कार में एक ऐसा सिस्टम लगा होगा जो कार चालक को ओवरस्पीडिंग (तेज गति में ड्राइविंग) करने से रोकता है और अलॉर्म के माध्यम से भी सचेत करेगा.
ये भी पढ़ें: Renault Kiger का नया वेरिएंट लॉन्च: धांसू फीचर्स से लैस है ये SUV, जानें कीमत