Royal enfield से भी दमदार cruiser bike के बन सकते हैं मालिक, धांसू फीचर्स के साथ महज इतनी सी कीमत में ले आएं घर

 
Royal enfield से भी दमदार cruiser bike के बन सकते हैं मालिक, धांसू फीचर्स के साथ महज इतनी सी कीमत में ले आएं घर

भारतीय बाजार में एक बहुत ही बेहतरीन cruiser bike मौजूद है जिसे देश के लोगों ने काफी प्यार दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहद ही शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. साथ ही इस बाइक कि कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं है. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये धांसू cruiser bike Royal enfield को भी कड़ी टक्कर देती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि जावा 42 मार्केट कि सबसे बेहतरीन क्रूजर बाइक मानी जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत करीब 1.87 लाख रुपए है.

ऐसी है ये बेहतरीन cruiser bike

आपको बता दें कि Jawa डबल डिस्क वेरिएंट बाइक पर लोन के रूप में कंपनी से जुड़ी बैंक 1,91,534 दे देती है. वहीं लोन के मिओ जाने के बाद 21 हजार का न्यूनतम डाउन पेमेंट कंपनी को करना होता है. बैंक से मिले लोन को आप हर महीने 5,827 रुपये की मंथली ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Royal enfield से भी दमदार cruiser bike के बन सकते हैं मालिक, धांसू फीचर्स के साथ महज इतनी सी कीमत में ले आएं घर
Image Credit- Jawa motorcycles

Jawa 42 डबल डिस्क वेरिएंट cruiser bike पर बैंक से आपको लोन 3 वर्ष के लिए मिल जाता है. वहीं बैंक से मिले लोन पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज देना होता है. फाइनेंस प्लान जान लेने के बाद इसके पावर और फीचर्स को भी जान लीजिए.

इल डबल डिस्क वेरिएंट बाइक में कंपनी ने लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला 293 सीसी का इंजन लगाया है. इस इंजन की क्षमता 27.33 पीएस की पावर और 27.02 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की है. इसके इंजन को कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है. ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन कंपनी ने लगाया है. वहीं इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है.

यह भी पढ़ें: Yamaha ने अपना 3 पहियों वाला स्कूटर किया मार्केट में लॉन्च, गजब के फीचर्स के साथ इतना शानदार है लुक, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story