Pajero आ रही अपने नए इलेक्ट्रिक वर्जन में, धांसू फीचर्स के साथ दिखने में है धांसू, अभी जानें कीमत

 
Pajero आ रही अपने नए इलेक्ट्रिक वर्जन में, धांसू फीचर्स के साथ दिखने में है धांसू, अभी जानें कीमत

Pajero कार को आप जानते ही होंगे. ये बेहतरीन कार अपने दमखम के लिए जानी जाती थी. लेकिन भारत में इस कार को कुछ ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई थी. इसी को देखते हुए अब कंपनी अपनी नई Pajero mini को लॉन्च करने कि तैयारी कर रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि अब भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द Pajero mini की एंट्री होने वाली है. जिसके बाद से अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये कार Suzuki Jimny को कड़ी टक्कर दे सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में अब तक के सबसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

स्टाइलिश लुक के साथ दस्तक देगी नई Pajero mini

आपको बता दें कि पुरानी Mitsubishi SUV की तरह अपकमिंग Pajero mini में संकरे हेड ऑप्टिक्स और चौड़े होरिजोंटल स्लैट्स से ढके बड़े रेडिएटर ग्रिल मिलने की उम्मीद है. Mitsubishi के मिनी वीइकल NMKV ने डेवलप किए हैं. यह Nisaan के साथ एक जॉइंट वेंचर है.

Pajero आ रही अपने नए इलेक्ट्रिक वर्जन में, धांसू फीचर्स के साथ दिखने में है धांसू, अभी जानें कीमत
Image Credit- Mitsubishi

यह उम्मीद की जाती है कि मित्सुबिशी शुरू में 2024 में केवल बीईवी मॉडल पेश कर सकती है. इसके बाद डिमांड के आधार पर गैसोलीन वर्जन लाया जाएगा. नया मॉडल निसान और मित्सुबिशी दोनों की तरफ से बेचा जाएगा. SUV की सप्लाई निसान को की जाएगी और इसे अलग नाम से भी बेचा जा सकता है. नई पजेरो मिनी हाई रनिंग परफॉर्मेंस के साथ स्पेशल 4 वील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी. इसे 3-डोर वर्जन और ऑल-व्हील ड्राइव लेआउट स्टैंडर्ड के साथ लॉन्च किया जाएगा .

WhatsApp Group Join Now

लॉन्च होने के बाद New Pajero Mini का मुकाबला Suzuki Jimny से होगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नई पजेरो मिनी पावरट्रेन और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के मामले में अधिक बेहतर होगी. नई मित्सुबिशी पजेरो मिनी के एशियाई बाजारों लॉन्च होने की संभावना है. निसान नेमप्लेट के इस मिनी SUV को भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Mahindra की नई Bolero Neo Plus करेगी मार्केट में धमाल, बेहतरीन लुक के साथ देगी इस गाड़ी को कड़ी टक्कर, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story