इस इलेक्ट्रिक SUV को जमकर खरीद रहे हैं लोग, सेल में हुई भारी बढोतरी, जानिए इसकी खासियत

 
इस इलेक्ट्रिक SUV को जमकर खरीद रहे हैं लोग, सेल में हुई भारी बढोतरी, जानिए इसकी खासियत

इलेक्ट्रिक कार का क्रेज बढता ही जा रहा है और अब ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनी EV पर ही फोकस कर रही है. फिलहाल भारत में EV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए TATA, Hyundai और MG जैसी कंपनियां दिन-रात मेहनत कर रही है. अभी की बात करें तो TATA Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है यह कार कई शानदार फीचर्स के साथ आती है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है 300KM से भी ज्यादा की रेंज. यही वजह की Nexon EV आज देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली EV कार बन पाई है.

अगर Nexon Ev के बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल अप्रैल से सितंबर 2021 तक देश में इलेक्ट्रिक गाडियों की कुल 6,261 यूनिट्स बिकी है पिछले साल के मुकाबले 234% की ग्रोथ हुई है पिछले साल अप्रैल और सितंबर के बीच इलेक्ट्रिक गाङियों की कुल 4,389 यूनिट्स बिकी थी. इन सब में Nexon Ev टॉप पर रही. 2021 की पिछली छमाही में Nexon EV की कुल 3,618 यूनिट्स बिकी है जबकि पिछले साल छमाही में 1,152 यूनिट्स बिकी थी. इस साल Nexon EV की बिक्री में 214% की ग्रोथ दर्ज की गई है.

WhatsApp Group Join Now

बाकि गाङियों की बात करें तो अप्रैल से सितंबर 2021 में MG ZS EV की कुल 1,789 यूनिट्स बिकी है जबकि पिछले साल ZS EV की 511 यूनिट्स बिकी थी. तीसरे नंबर पर TATA Tigor रही जिसकी कुल 801 यूनिट्स बिकी थी और Hyundai Kona इलेक्ट्रिक की कुल 51 यूनिट्स बिकी है इन आंकड़ों को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि लोग Nexon EV को जमकर खरीद रहे हैं.

TATA Nexon EV के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 30.2kwh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जर की मदद से 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है वहीं नॉर्मल चार्जर से इस बैटरी को 10 से 90 फीसदी तक चार्ज होने में 8.5 घंटे का समय लगता है. इस इलेक्ट्रिक कार में सेमी-इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ऑटो एसी, 7-इंच की TFT डिस्प्ले, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ऑटो हैडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कीमत की बात करें तो Nexon EV की शुरूआती कीमत 13.99 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 16.56 लाख रुपये तक जाती है. Nexon EV एक बार फुल चार्ज होने के बाद 300KM से भी ज्यादा की रेंज देती है.

यह भी पढें: शानदार डिजाइन के साथ Aprilia SR 125 और SR 160 हुए लॉन्च, जानिए इन स्कूटर्स फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story