Hero की इस धांसू ऑफरोड बाइक के लोग हो रहे दीवाने, बेहतरीन फीचर्स के साथ मात्र है कीमत
Hero ने हालही में अपनी एक धांसू बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त लुक भी देखने को मिल जाता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hero XPulse200 Rally Edition को कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. जिसके बाद से ही इस बाइक कि काफी डिमांड देखी जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि देश के युवाओं को अपनी ओर खींचने के लिए कंपनी ने इस बाइक को बहुत ही बेहतरीन स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक दिया है. साथ ही इसके फीचर्स भी काफी एडवांस्ड दिए गए हैं.
ऐसी है Hero की ये जबरदस्त बाइक
आपको बता दें कि Hero Xpulse 200 4V की फैक्ट्री-फिटेड रैली किट में 250 एमएम ट्रैवल के साथ लंबा और पूरी तरह से एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन और 220 एमएम ट्रैवल के साथ फुली-एडजस्टेबल 10-स्टेप रियर सस्पेंशन दिया गया है.
Hero Xpulse 200 4V Rally Edition में वही 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व इंजन मिलता है जो रेगुलर Xpulse 200 4V बाइक में दिया गया है. यह इंजन 18.9 bhp का पावर और 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
885 मिमी की सीट ऊंचाई, 40 मिमी के हैंडलबार राइजर, 270 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस, 1426 मिमी के व्हीलबेस और 116 मिमी के बढ़े हुए ट्रेल के साथ मोटरसाइकिल को बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर राइडिंग डायनैमिक्स मिलती है. इसमें एक एक्सटेंडेड गियर लीवर और 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक व्हील्स के साथ डुअल-पर्पस टायर भी मिलते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन ऑफ रोड बाइक लेने कि सोच रहे हैं तो Hero की ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.