लोग खूब पसंद कर रहे हैं Mahindra की इस दमदार एसयूवी को, जानिए फीचर्स और कीमत

 
लोग खूब पसंद कर रहे हैं Mahindra की इस दमदार एसयूवी को, जानिए फीचर्स और कीमत

Mahindra आज देश की सबसे प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है कंपनी ने अगस्त 2021 में अपनी नई कार XUV 700 को लॉन्च किया था. इस गाङी को भारत में इतना ज्यादा पसंद किया गया था कि बुकिंग के पहले दिन एक घंटे के अंदर 25,000 यूनिट्स बुक हो गई थी. बता दें कि XUV700 की बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू हो गई थी. और ग्राहक इस एसयूवी को कंपनी के डीलरशिप या वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.

इतने कम समय में इतनी ज्यादा बुकिंग मिलना ये Mahindra के लिए बहुत बङा रिकॉर्ड है. कंपनी ने XUV700 को 11.9 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया था लेकिन कंपनी ने बाद में इसकी कीमत को बढाकर 12.49 लाख कर दिया था. अभी तक कंपनी को XUV700 के लिए 75,000 से भी अधिक यूनिट्स का ऑर्डर मिल चुका है. लेकिन फिलहाल मार्केट में चिप की कमी चल रही है ऐसे में कंपनी को ग्राहकों की मांग को पूरा करने में काफी दिक्कत हो रही है.

WhatsApp Group Join Now

ये एसयूवी अपने लॉन्च पर इतना पॉपुलर हुई कि इसकी बुकिंग का भी रिकॉर्ड आकंड़ा सामने आया है. इस फ्लैगशिप एसयूवी की डिलिवरी तो शुरू हो गई है लेकिन XUV700 की डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसका वेटिंग पीरियड 75 हफ्ते यानि 18 महीने तक पहुंच गया है. XUV700 के टॉप वेरिएंट के लिए फिलहाल आपको 1.5 साल तक इंतजार करना होगा. क्योंकि इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट पर सबसे ज्यादा वेटिंग चल रहा है. इस एसयूवी के MX वेरिएंट पर 25 से 27 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है यानि इस वेरिएंट की डीलीवरी के लिए भी 6 महीने का इंतजार करना होगा.

शुरूआती डिलीवरी की बात करें तो XUV700 के पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में शुरू की गई थी. जबकि इस एसयूवी डीजल वेरिएंट की पहली डिलीवरी नवंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू की गई थी. सेमी कंडक्टर चीप की कमी और ज्यादा बुकिंग होने के कारण कंपनी ने इसका वेटिंग काफी आगे बढा दिया है. जिन ग्राहकों ने पहले दिन बुकिंग की है उनको डिलीवरी 2022 के छठे महीने में मिलेगी.

यह भी पढें: जल्द आ रही है Mahindra की ये धांसू एसयूवी, जानिए इसके धाकड़ फीचर्स और लॉन्च डेट

Tags

Share this story