लोगों ने खूब लूटाया प्यार: बस कुछ ही समय में सोल्ड आउट हुआ ये स्कूटर, जानिए फीचर्स डिटेल्स

 
लोगों ने खूब लूटाया प्यार: बस कुछ ही समय में सोल्ड आउट हुआ ये स्कूटर, जानिए फीचर्स डिटेल्स

Yamaha Motors ने हाल ही में अपना नया स्कूटर Aerox 155 MotoGP भारत में लॉन्च किया था. अब ये स्कूटर पूरी तरह से सोल्ड आउट हो चुका है बता दें कि, MotoGP एक लिमिटेड एडिशन था इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता है कि यह स्कूटर फिर से लॉन्च होगा या नहीं. Yamaha Aerox 155 MotoGP स्कूटर कुल तीन कलर ऑप्शन- ग्रे वर्मिलियन, मोटोजीपी एडिशन और रेसिंग ब्लू में आता था. आइए जानते हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन..

Aerox 155 MotoGP इंजन

इंजन की बात करें तो Aerox 155 MotoGP में 155cc का इंजन दिया गया है जो 15 PS का पावर और 13.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है ये इंजन वी-बेल्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. ये स्कूटर 48.62 किमी/लीटर का माइलेज देता है और इसकी कीमत 1.29 लाख रुपये से शुरू होकर 1.32 लाख रुपये तक जाती है.

WhatsApp Group Join Now

Aerox 155 MotoGP फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Aerox 155 MotoGP में सिंगल चेनल ABS, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल क्लॉक, 5.8-इंच डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, शटर लॉक, ट्रिपमीटर, टैकोमीटर, स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम, TCI इग्निशन, ऑटोमैटिक स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, VVA, पोजिशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, Yamaha मोटरसाइकिल Y-कनेक्ट ऐप, फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

Yamaha Motors ने हाल ही में अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमतें बढाई थी इसमें Aerox 155 MotoGP स्कूटर भी शामिल हैं. बता दें कि, R15 बेस्ट स्कूटर की कीमत अब 2 हजार रुपये तक बढ गई है.

यह भी पढें: होली से पहले TATA ने Nexon से लेकर Punch तक इन 7 कारों की बढाई कीमतें, देखिए नई प्राइस लिस्ट

Tags

Share this story