Volkswagen की इस कार के लोग हुई दीवाने, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ 50 हजार से ज्यादा लोगों ने कर ली बुक
Volkswagen की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद है जिसे देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं Volkswagen की एक शानदार कार के बारे में जिसमें कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी बेहद धांसू कार Taigun को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. जिसे देश में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही इस कार में आपको जबरदस्त लुक भी देखने को मिल जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 11 लाख रुपए रखी है. साथ ही इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है.
ऐसी है Volkswagen की ये धांसू कार
आपको बता दें कि Volkswagen की इस कार को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस कार को करीब 50 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. फॉक्सवैगन की इस गाड़ी का मुकाबला Hyundai Creta, Toyota Hyryder, Maruti Grand Vitara, Kia Seltos, और Skoda Kushaq जैसी कारों के साथ रहता है.
Volkswagen Taigun में दो तरह के टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं. पहला इंजन 1.0 लीटर का है और दूसरा 1.5 लीटर का है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़े हैं. छोटे इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और बड़े इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी का गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है.
क्रैश टेस्ट करने वाली इंटरनेशनल एजेंसी Global NCAP ने टाइगुन को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी है. इसने एडल्ट और चाइल्ट सेफ्टी दोनों में 5 स्टार की रेटिंग हासिल की है. इसी के साथ टाइगुन कंपनी की भारत में पहली कार बन गई है जिसे सेफ कार के मामले में 5 स्टार रेटिंग हासिल हुई है.
यह भी पढ़ें: Volkswagen का दिवाली ऑफर, देश की सबसे सुरक्षित कार पर मिल रही 1 लाख से भी ज्यादा की छूट, जानें डिटेल्स