देश की सबसे सस्ती electric car की तस्वीरें आई सामने, बेहद स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे गजब के फीचर्स, कीमत होगी महज इतनी
भारतीय बाजार में देश कि सबसे सस्ती electric car बहुत ही जल्द लॉन्च होने वाली है. इसके साथ ही आपको बता दें कि हालही में इस कार कि तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां दरअसल इस कार में कंपनी ने बहुत ही स्टाइलिश डिजाइन और लुक उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस सस्ती electric car में आपको बेहद ही जानदार फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इसी के साथ आपको बता दें कि Ola electric इस कार को मार्केट में उतारेगी. कंपनी ने इसपर सारा काम लगभग पूरा कर लिया है. और कंपनी किसी भी महीने इस कार को मार्केट में पेश कर सकती है.
इन फीचर्स से लैस होगी ये सस्ती electric car
आपको बता दें कि कुछ समय पहले Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ओला इलेक्ट्रिक कार की तस्वीर शेयर की थी. इसमें साइड की ओर दरवाजे और हैंडल नहीं दिख रहे हैं. जबकि प्रोडक्शन मॉडल में सुरक्षा को देखते हुए बदलाव किए जा सकते हैं.
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार ओला की अपकमिंग कार से खुद कंपनी के मुखिया भाविश अग्रवाल ने पर्दा उठाया है. मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, रविवार को कंपनी ने तमिलनाडु की ओला फ्यूचर फैक्ट्री में कुछ ग्राहकों की विजिट करवाई थी. जहां कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक कार का टीजर वीडियो भी दिखाया. इस टीजर में कार की झलक दिखने को मिली.
फिलहाल कार के फ्रंट बंपर की तस्वीर दिखाई दी है, लेकिन डिजाइन देख कर साफ लग रहा है कि यह बाजार में बिकने वाली अन्य कारों से अलग होगा. कंपनी कार के फ्रंट से लेकर बैक तक LED लाइट दे सकती है. टीजर में लाल रंग की कार दिखाई है. संभव है कि कंपनी के स्कूटर जितने ब्राइट कलर्स में पेश हुए हैं.
वैसे ही कार में भी दिखने को मिलेंगे. इसके साथ ही इस electric car की कीमत से कंपनी ने फिलहाल अभी पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्पर्ट्स कि मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार कि एक्स शोरुम कीमत करीब 10 लाख रुपए तक हो सकती है.