Pininfarina Battista: पलक झपकते ही फुर्र हो जाती है महिंद्रा की नई कार, बन गया नया रिकॉर्ड

 
Pininfarina Battista: पलक झपकते ही फुर्र हो जाती है महिंद्रा की नई कार, बन गया नया रिकॉर्ड

Pininfarina Battista: Mahindra की कई शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि एक कंपनी के साथ पॉर्टनरशिप में महिंद्रा ने एक शानदार कार Pininfarina Battista को लॉन्च किया है. जिसको हालही में टेस्ट किया गया जिसके बाद इसे करीब 358 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौडाया गया है. साथ ही इस कार ने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है.

Pininfarina Battista

आपको बता दें कि Mahindra Pininfarina Battista हाइपर इलेक्ट्रिक कार ने भारत की जमीन पर नया रिकॉर्ड बनाया है. जानकारी के मुताबिक इस कार ने नेटरेक्स टेस्ट फैसिलिटी में टेस्ट के दौरान 358.03 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड का रिकॉर्ड बनाया है. महिंद्रा की इस हाइपर इलेक्ट्रिक कार के प्रदर्शन को रिकॉर्ड करने के लिए वीबीओएक्स डेटा सिस्टम का उपयोग किया गया था.

WhatsApp Group Join Now
Pininfarina Battista: पलक झपकते ही फुर्र हो जाती है महिंद्रा की नई कार, बन गया नया रिकॉर्ड
Image Credit- Pininfarina

Pininfarina Battista Speed

अब आपको बता दें कि ये कार महज 5 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. महिंद्रा की बटिस्टा इलेक्ट्रिक हाइपर कार की यह खूबी ही इसे दुनिया की सबसे तेज लीगल स्ट्रीट कार बनाती है. इसके पहले यह रिकॉर्ड रिमैक नेवेरा के नाम था जो 1.95 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. आपको बता दें कि इस कार को हालही में बाजार में पेश किया गया था. हालांकि इसे कब लॉन्च किया जाएगा इस बाइक की घोषणा कंपनी की ओर से अभी तक नहीं की गई है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar Offer होली पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, पूरे 1 लाख रुपए की बचत! जानें खूबी

Tags

Share this story