Porsche ने भारत में लॉन्च की दो नई स्पोर्ट्स कार, फीचर जानकर हैरान रह जाएंगे
लग्जरी कार निर्माता कंपनी Porsche ने भारत में अपनी मिड-इंजन स्पोर्ट्स कार रेंज के 2 मॉडल को लॉन्च किया है. इनमें 718 Cayman GTS 4.0 और 718 Boxster 4.0 शामिल हैं. ये दोनों स्पोर्ट्स कई सारे लग्जरी फीचर्स के साथ आती है आइए जानते हैं.
इंटीरियर
Porsche 718 Cayman एक 2 डोर वाला कूप मॉडल है जबकि, Porsche 718 Boxster एक 2 डोर कैब्रियोलेट के साथ आता है. इंटीरियर की बात करें तो, इन लग्जरी के एक्सटीरियर में एलईडी DRLs के साथ टिंटेड एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं साथ ही ब्लैक एक्सटर्नल एयरब्लैड, बङे एयर इंटेक, GTS-स्पेशल फ्रंट एप्रन, ब्लैक फ्रंट स्पॉइलर और 20-इंच साटन ब्लैक अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इंजन
इंजन की बात करें तो, Porsche GTS स्पोर्ट्स कारों में 4.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 395 bhp का पावर और 430Nm का टॉर्क जनरेट करता है ये इंजन 7-स्पीड PDK ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. सेफ्टी फीचर की बात करें तो नई Porsche कार में टॉर्क वेक्टरिंग, लॉन्च कंट्रोल, स्पोर्ट क्रोनो पैकेज, इलैक्ट्रोमैकेनिकल पावर स्टियरिंग और पोर्श स्टेबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
फीचर्स की बात करें तो, इन दोनों मॉडल में पोर्शे कम्युनिकेशन मैनेजमेंट ( PCM ) के साथ 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है साथ ही ऑटोमैटिक एसी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 4.6-इंच कलर स्क्रीन और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल फीचर दिए गए हैं. कीमत की बात करें तो Porsche 718 Cayman GTS 4.0 की एक्स-शोरूम कीमत 1.46 करोड़ रुपये है वहीं 718 Boxster GTS 4.0 की कीमत 1.49 करोड़ रुपये ( एक्स-शोरूम ) है.
यह भी पढें: PureEv दे रहा है सिर्फ 2,900 रूपये की EMI पर ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इसके फीचर्स