देश की इस लग्जरी electric car में हैं बेहद धांसू फीचर्स, स्टाइलिश लुक के आगे बीएमडब्लू भी टेकती है घुटने, जानें कीमत

 
देश की इस लग्जरी electric car में हैं बेहद धांसू फीचर्स, स्टाइलिश लुक के आगे बीएमडब्लू भी टेकती है घुटने, जानें कीमत

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हालही में एक बेहद ही धांसू इलेक्ट्रिक कार ने देश में एंट्री मारी है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Pravaig ने अपनी एक शानदार electric car Defy को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार रेंज भी उपलब्ध कराई है. साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश है जिसके आगे बीएमडब्लू की कार भी घुटने टेकती है.

Pravaig Defy electric car

आपको बता दें कि Pravaig ने यह भी खुलासा किया है कि आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी फास्ट चार्जर का उपयोग करके 30 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्जो होने के साथ 500 किमी से अधिक की रेंज पेश करेगी. कंपनी का कहना है कि यह महज 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटे है. इसमें AWD सेटअप भी मिलता है. इलेक्ट्रिक मोटर्स से कुल ताकत उत्पादन लगभग 402 बीएचपी और अधिकतम टॉर्क लगभग 620 एनएम है. Pravaig का दावा है कि बैटरी के 2.5 लाख किलोमीटर से अधिक चलने की उम्मीद है.

WhatsApp Group Join Now
देश की इस लग्जरी electric car में हैं बेहद धांसू फीचर्स, स्टाइलिश लुक के आगे बीएमडब्लू भी टेकती है घुटने, जानें कीमत
Image Credit- Pravaig

Features

कंपनी ने अपनी इस कार में काफी जबरदस्त फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें एक फ्रेंच डेविएलेट इम्प्लोसिव साउंड सिस्टम, Pravaig मल्टी-फेस UI और Pravaig कनेक्टिविटी पैकेज के साथ 15.6 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसमें अल्ट्रा-फास्ट मीडिया स्ट्रीमिंग के साथ ब्लूटूथ और ऐप्पल कारप्ले शामिल है.

Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 39.50 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इस कार को खरीदने के लिए इसकी बुकिंग भी शुरु कर दी गई है. आप कंपनी के आधिकारीक वेबासाइट पर जाकर 51 हजार रुपए कि टोकन मनी देकर इस धांसू electric car को बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 504 किमी की रेंज के साथ देश की पहली लग्जरी electric car हुई लॉन्च, फीचर्स और लुक्स के आप भी हो जाएंगे कायल

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story