मात्र 2.27 लाख रुपये में तैयारी की wagonr mini-limousine कार

 
मात्र 2.27 लाख रुपये में तैयारी की wagonr mini-limousine कार

मोडिफाइड कारें तो आपने बहुत सी देखी होंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने और दिखाने जा रहे हैं जो कि पाकिस्तान (Pakistan) के रहने वाले इरफान (Irfan) ने अपने हाथों से तैयार की है. इरफान ने एक पॉपुलर हैचबैक कार वैगनआर (Wagon R) मोडिफाइड कर मात्र 2.27 लाख रुपये में बनाई है. यह कार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइए बताते हैं इस कार के बारे में...

इरफान ने इस प्रोजेक्ट के लिए 2015 के मॉडल का इस्तेमाल किया. इस कार को बड़ा बनाने के लिए उन्होंने फ्रंट और रियर सेक्शन को वैसा ही इस्तेमाल किया. कार की लंबाई बढ़ाने के लिए उन्होंने ओरिजिनल सुजुकि पार्ट्स का इस्तेमाल कर बीच के हिस्से को जोड़ा है. आपको बता दें कि इस कार को तैयार करने में 3 महीने का समय लगा है. साथ ही इस कार को बनाने में 5 लाख पाकिस्तानी रुपये ( लगभग 2.27 लाख भारतीय रुपये) की लागत आई है.

WhatsApp Group Join Now

इरफान के मुताबिक वो wagonr mini-limousine कार को 120 kmph की स्पीड में दौड़ा चुके हैं. वहीं माइलेज की बात करें तो सिटी में यह कार 14 से 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. wagonr mini-limousine कार की कुल लंबाई 14.5 फीट है. इस कार में जोड़े गए मिडिल सेक्शन की लंबाई 3 फीट 7 इंच है. इसके अलावा इसमें कुल 6 लोगों के बैठने की जगह है और यह कार कुल 500 किलोग्राम तक का लोड झेल सकती है.

क्या करते हैं इरफान

वैगनआर को लिमोजिन में बदलने वाले इरफान लंबे समय से ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम कर रहे हैं. उन्होंने 1977 में पाकिस्तान के एक कार वर्कशॉप से अपने काम की शुरुआत की और बाद में सऊदी अरब चले गए जहां उन्होंने 35 साल तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम किया है. अब उन्होंने इस कार को मोडिफाइड कर एक नया रूप दिया है.

इरफान इस कार को 26 लाख पाकिस्तानी रुपये में बेच रहे हैं जो भारतीय रुपये के अनुसार 12 लाख है. अगर भारत में नई WagonR के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 4.45 लाख रुपये से लेकर 5.94 लाख रुपये के बीच है.

ये भी पढ़ें: Bajaj CT 110 और Platina 110 ES के बढ़े दाम, जानें कितनी हुई एक्स शोरूम कीमत

Tags

Share this story