Yamaha के बाइक और स्कूटर की कीमतें बढी, जानिए नई कीमत और धांसू फीचर्स

 
Yamaha के बाइक और स्कूटर की कीमतें बढी, जानिए नई कीमत और धांसू फीचर्स

Yamaha ने भारत में अपने स्कूटर और मोटरसाइकिल की कीमतों में बढोतरी की है. कंपनी R15 बेस्ड स्कूटर की कीमत पहले के मुकाबले 2,000 रूपये बढ गई है वहीं मॉन्स्टर एनर्जी एडिश की कीमत बढकर अब 1,30,500 रूपये हो गई है साथ ही रेसिंग ब्लू की कीमत अब 1,31000 रूपये हो गई है इस स्कूटर की कीमत पहले 1.29 लाख रुपये थी.

Yamaha Aerox

कंपनी अब Yamaha Aerox 155 स्कूटर को एक प्रिमियम स्कूटर के तौर पर स्थापित करना चाहती है, कंपनी अब इस स्कूटर को सिर्फ अपने ब्लू स्कावयर डीलरशिप पर ही बेचेगी. इस स्कूटर में 155cc का 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8000 rpm पर 15 PS की पावर और 6500 rpm पर 13.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन V-बेल्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now

Yamaha YZF R15 V4

Yamaha के बाइक और स्कूटर की कीमतें बढी, जानिए नई कीमत और धांसू फीचर्स

कंपनी ने अपने Yamaha YZF R15 V4 बाइक की कीमत में दूसरी बार बढोतरी की है नवंबर में इस बाइक की कीमत 3,000 रूपये बढी थी और अब इस बाइक की कीमत 2,000 रूपये बढी है. Yamaha YZF R15 V4 की नई कीमत की बात करें तो, इस बाइक के मटैलिक रेड वेरिएंट की कीमत 1,72,800 रूपये, डार्क नाइट वेरिएंट कघ कीमत 1,73,800 रूपये, रेसिंग ब्लू वेरिएंट की कीमत 1,77,800 रूपये, मैटेलिक ग्रे वेरिएंट की कीमत 1,82,800 रूपये और मॉन्स्टर एनर्जी वेरिएंट की कीमत 1,82,800 रूपये है.

फीचर्स की बात करें तो, YZF R15 V4 बाइक में कई फस्र्ट-इन क्लास फीचर्स दिए गए हैं इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ट्रैक एंड स्ट्रीट मोड और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इंजन की बात करें तो Yamaha YZF R15 V4 बाइक में 155cc 4-स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड 4-वॉल्व इंजन दिया गया है जो 10,000 rpm पर 18.4 PS का मैक्सिमम पावर और 7,500 rpm पर 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

यह भी पढें: Porsche ने भारत में लॉन्च की दो नई स्पोर्ट्स कार, फीचर जानकर हैरान रह जाएंगे

Tags

Share this story