महज 3 सेकेंड में फुर्र हो जाती है ये electric car, मिलती है जबरदस्त रेंज, जानें डिटेल्स

 
महज 3 सेकेंड में फुर्र हो जाती है ये electric car, मिलती है जबरदस्त रेंज, जानें डिटेल्स

भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन electric car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Quantino Twenty five को हालही में भारतीय मार्केट में पेश किया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इस कार में आपको शानदार रेंज भी दि गई है. इसके साथ ही इसमें शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

Quantino Twenty five electric car

आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार को Quantino Twenty five नाम दिया गया है. इसमें लिथियम आयन बैटरी की जगह समंदर के पानी या इंडस्ट्रियल वाटर वेस्ट के Nano-Structured bi-ION Molecules का इस्तेमाल फ्यूल के तौर पर किया जाता है. सरल तरीके से कहें तो आप इस इलेक्ट्रिक कार को समंदर के पानी या इंडस्ट्रियल वाटर वेस्ट से का इस्तेमाल ईंधन के तौर पर करके चला सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
महज 3 सेकेंड में फुर्र हो जाती है ये electric car, मिलती है जबरदस्त रेंज, जानें डिटेल्स
Image Credit- Nanoflowcell

Quantino Twenty five Range

अब आपको बता दें कि इस electric car में करीब 2000 किमी की रेंज भी देखने को मिलती है. यह पानी बायोफ्यूल की तरह काम करता है और बॉयोफ्यूल नॉन टॉक्सिक, नॉन फ्लेमेबल और नॉन हैजार्डस होता है यानी इसी किसी भी तरह का नुकसान पर्यावरण को नहीं पहुंचता. इसी से बिजली यानी इलेक्ट्रिसिटी जेनेरेट की जाती है, जिससे कार के मोटर को पावर मिलती है. कार में चारों पहियों पर इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है.

एक बार टैंक फुल पर यह कार 2000 किमी का रेंज ऑफर करने में सक्षम है. इसका कार्बन फुटप्रिंट न के बराबर है यानी इससे कोई प्रदूषण भी नहीं होता है. कंपनी के मुताबिक यह कार सिर्फ 3 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किलोमीटर तक की स्पीड हासिल करने में सक्षम है. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: Citroen Berlingo जल्द होगी मार्केट में लॉन्च, मारुति सुजुकी एर्टीगा को देगी सीधी टक्कर

Tags

Share this story