250 किमी से ज्यादा का है रेंज, क्या ये इलेक्ट्रिक Cruiser bike करेगी रॉयल एनफिल्ड का खेल खराब, अभी देखिए इसकी पूरी रिपोर्ट

 
250 किमी से ज्यादा का है रेंज, क्या ये इलेक्ट्रिक Cruiser bike करेगी रॉयल एनफिल्ड का खेल खराब, अभी देखिए इसकी पूरी रिपोर्ट

भारतीय बाजार में सबसे पहली इलेक्ट्रिक Cruiser bike ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये शानदार क्रूज़र बाइक मार्केट में अपना दबदबा बनाए Royal Enfield कि बाइक्स का खेल बिगाड़ सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये शानदार बाइक को कोमाकी इलेक्ट्रिक वेहिक्लस ने लॉन्च किया है. तो अगर आप भी Cruiser bike का शौक रखते हैं तो ये धांसू बाइक आपके शौक को पूरा कर सकती है. हालांकि क्रूजर बाइक्स का शौक ज्यादातर देश के युवाओं में देखा जाता है.

ये है धांसू Cruiser bike का डिजाइन

Komaki Ranger एक खास क्रूजर डिजाइन के साथ आती है. मोटरसाइकिल में चमकदार क्रोम से सजा हुआ रेट्रो-थीम वाला गोल एलईडी हेडलैंप है. इसके साथ ड्यूल क्रोम गार्निश्ड राउंड-शेप्ड ऑक्सिलरी लैम्प्स हैं. हेडलैम्प में रेट्रो-थीम वाले साइड इंडिकेटर्स दिए गए हैं. कोमाकी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर 4-किलोवाट बैटरी पैक के साथ 5,000-वाट मोटर के साथ आएगी. ये बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. यह Komaki Ranger को भारत में सबसे लंबी ड्राइविंग रेंज वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाता है.

WhatsApp Group Join Now
250 किमी से ज्यादा का है रेंज, क्या ये इलेक्ट्रिक Cruiser bike करेगी रॉयल एनफिल्ड का खेल खराब, अभी देखिए इसकी पूरी रिपोर्ट
Image Credit- Komaki

ईवी ब्रांड ने यह भी दावा किया कि यह क्रूजर बाइक विभिन्न प्रकार के इलाकों के साथ-साथ हर तरह के मौसम स्थितियों से निपटने में सक्षम होगी. चौड़े हैंडलबार, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक पर चमकदार क्रोम ट्रीटेड डिस्प्ले बजाज एवेंजर के जैसे डिजाइन एलिमेंट्स हैं. राइडर की सीट नीचे की ओर है, जबकि पीछे बैठने वाले यात्री के एक आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए बैकरेस्ट दिया गया है. दोनों तरफ के हार्ड पैनियर इस बात की ओर इशारा करते हैं कि मोटरसाइकिल को लंबी दूरी की सवारी क्षमता पर ध्यान केंद्रित करते हुए विकसित किया गया है। साइड इंडिकेटर्स के साथ एक गोल आकार की टेललाइट है. अन्य डिजाइन एलिमेंट्स में लेग गार्ड, फॉक्स एक्जॉस्ट, ब्लैक अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स शामिल हैं.

यह भी देखें: अगर ये Electric Scooter ले लिया तो आप भी बाइक को जाएंगे भूल, अभी देखिए कम कीमत में हैं धांसू फीचर्स

Tags

Share this story