रिकॉर्ड: बिना चार्ज किए कन्याकुमारी से लद्दाख तक चली ये इलेक्ट्रिक बाइक, मिली 4011KM की रेंज

 
रिकॉर्ड: बिना चार्ज किए कन्याकुमारी से लद्दाख तक चली ये इलेक्ट्रिक बाइक, मिली 4011KM की रेंज

भारत की EV स्टार्टअप कंपनी Gravton Motors की इलेक्ट्रिक बाइक ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. Gravton की एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाइक Quanta ने 4011 किलोमीटर की दूरी एक रिकॉर्ड समय में तय करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक वाहन ने कन्याकुमारी से लेकर खारदुंग ला ( लद्दाख ) की दूरी ( 6.5 दिन ) 164 घंटे और 30 मिनट में तय कर ली है इस रिकॉर्ड से कंपनी ने अपना नाम 'एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज करवा लिया है.

इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के राइड की शुरुआत 13 सितंबर 2021 को कन्याकुमारी से हुई और ये 20 सितंबर 2021 को खारदुंग ला लद्दाख पहुंच गया था. लेकिन सबसे खास बात ये है कि, राइड के दौरान ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कहीं पर भी बैटरी चार्जिंग के लिए नहीं रूका. Gravton ने कहा कि, टीम ने बिना किसी चार्जिंग स्टॉप के 4011 किलोमीटर की दूरी तय की है, क्योंकि ये इलेक्ट्रिक बाइक स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है.

WhatsApp Group Join Now

इतनी मिलती है रेंज

Gravton के इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में 3KW की मोटर दी गई है जो 172Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है. ये इलेक्ट्रिक बाइक ईको मोड में 150KM तक की रेंज देती है और डुअल बैटरी पैक के साथ 320KM की रेंज देती है. ये इलेक्ट्रिक बाइक तीन राइडिंग मोड- सिटी, ईको और स्पोर्ट्स के साथ आती है.

कीमत की बात करें तो Gravton Quanta EV को भारत में 99,000 रूपये की ( एक्स-शोरूम) कीमत के साथ लॉन्च किया था. कंपनी का कहना है कि, ये पूरी तरह से मेड-इन इंडिया प्रोडेक्ट है और ये तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, व्हाइट और रेड में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढें: MG ZS EV फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, मिलेगी 480KM की रेंज और धांसू फीचर्स, जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story