Renault Arkana: Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही नई रेनो कार, मिलेगा दमदार पॉवरट्रेन, जानें क्या होगा खास

 
Renault Arkana

Renault Arkana: रेनो (Renault) जल्द ही अपनी एक नई एसयूवी को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. दरअसल रेनो अरकाना (Renault Arkana) पर कंपनी काफी समय से काम कर रही थी. वहीं अब माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को बहुत ही जल्द बाजार में लॉन्च कर सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो लॉन्च के बाद ये कार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) जैसी धाकड़ गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. वहीं इसमें आपको दमदार पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं ये कार कई एडवांस्ड खूबियों से भी लैस होने वाली है.

Renault Arkana Dimension

आपको बता दें कि रेनो के इस आगामी एसयूवी की लंबाई 4.5 मीटर, चौड़ाई 1.8 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर होने वाली है. वहीं इसका व्हीलबेस 2731 एमएम का होगा. इस कार के फ्रंट में एलईडी डीआरएल, नया क्रोम, हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स और फॉग लाइट्स जैसे एलिमेंट्स दिए जाएंगे. वहीं इसके रियर में भी कई स्टाइलिश एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Renault Arkana Engine

रेनो अरकाना में कंपनी एक 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. ये इंजन दमदार पॉवर जनरेट करने में सक्षम होगा. वहीं इसमें हाइब्रिड तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जाएगा. माईलेज की बात करें तो माना जा रहा है कि ये कार करीब 15 से 18 किमी तक का माईलेज देने में सक्षम होगी.

Renault Arkana Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो नई रेनो अरकाना में आपको बेहतरीन डैशबोर्ड दिया जाएगा जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा. इसमें आपको जीपीएस नैविगेशन, सीट बेल्ट अलार्म, एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Renault Arkana Price

रेनो ने अभी तक इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस कार को कंपनी 10 लाख रुपए तक की रेंज में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. वहीं इसका डिजाइन भी आकर्षक होने वाला है.

 

यह भी पढ़ेंMahindra XUV300 Facelift ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेंगे कई अपग्रेड्स, जल्द दस्तक देगी नई महींद्रा कार

Tags

Share this story