Renault Cardian: इसी महीने दस्तक देगी रेनो की नई एसयूवी, कई खूबियों से होगी लैस, जानें डिटेल्स

 
Renault Cardian

Renault Cardian: कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) जल्द ही अपनी एक नई एसयूवी को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस कार में आपको दमदार इंजन के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. दरअसल रेनो इस महीने यानी 25 अक्टूबर 2023 को अपनी नई Renault Cardian को बाजार में पेश करने जा रही है. माना जा रहा है कि इस कार में आपको कई सारी खूबियां देखने को मिल जाएंगी. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.

Renault Cardian Design

आपको बता दें कि कंपनी की इस नई कार्डियन में एक डबल-लेयर ग्रिल, एक लंबा बंपर और एक फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम स्किडप्लेट दिया जाएगा. इसके साथ ही इसमें एक सेपरेटेड हेडलैंप, एक कूप-एसयूवी जैसा बॉडीशेल होगा, एक्सट्रा ग्राउंड क्लीयरेंस, व्हील आर्च और रनिंग बोर्ड पर चंकी क्लैडिंग जैसी सुविधाएं भी देखने को मिलेंगी. साथ ही इस नई एसयूवी में नया सी आकार वाला टेल-लैंप, अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, एक शार्क-फिन एंटीना जैसे एलिमेंट्स भी देखने को मिल जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

Renault Cardian Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो रेनो अपनी आगामी एसयूवी में एक 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एक ड्राइव मोड सेलेक्टर, फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, फुल एलईडी लाइटिंग, एबीएस के साथ ईबीडी, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

Renault Cardian Engine

रेनो कार्डियन में एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. ये इंजन दमदार पॉवर जनरेट करने में भी सक्षम होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है.

लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 15 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्सशोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. वहीं इसके 2025 तक लॉन्च किए जाने की संभावना है. साथ ही इसकी बिक्री ब्राजील से शुरू की जाएगी.

 

यह भी पढ़ेंSkoda Kodiaq 2024 Toyota Fortuner को पटकनी देने आ रही नई स्कोडा कोडियाक, जानें क्या होगा खास

Tags

Share this story