Renault Cars Discount: अप्रैल 2023 में रेनो दे रही तगड़ा डिस्कॉउंट! जानें किस गाड़ी पर होगी कितनी बचत

 
Renault Cars Discount: अप्रैल 2023 में रेनो दे रही तगड़ा डिस्कॉउंट! जानें किस गाड़ी पर होगी कितनी बचत

Renault Cars Discount: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renault अपनी बेहतरीन गाड़ियों पर इस महीने यानी अप्रैल 2023 में बंपर डिस्कॉउंट प्रदान कर रही है. इसके साथ ही इन गाड़ियों को खरीदने पर आपकी बंपर बचत भी हो सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि रेनो इंडिया अपनी ट्राइबर (Triber), काइगर (Kiger) और क्विड (Kwid) पर धांसू ऑफर प्रदान कर रही है. कंपनी इन गाड़ियों का स्टॉक खत्म करने के लिए ऐसे शानदार डिस्कॉउंट ऑफर्स प्रदान कर रही है. इसीलिए अगर आप भी रेनो कार खरीदना चाहते हैं तो अप्रैल का महीना आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है.

Renault Cars Discount Kwid

रेनो क्विड कंपनी की सबसे सस्ती हैचबैक कार मानी जाती है. ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी मानी जाती है. रेनो क्विड पर कंपनी इस महीने 57 हजार रुपए तक का डिस्कॉउंट प्रदान करा रही है. इनमें ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन पर भिन्न-भिन्न कैश डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जा रहा है. मैनुअल ट्रांसमिशन क्विड पर आपको 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट मिल जाएगा. वहीं ऑटोमैटिक क्विड पर करीब 25 हजार रुपए का डिस्कॉउंट देखने को मिल जाएगा.  

WhatsApp Group Join Now

Renault Tiber

रेनो की दूसरी सबसे बेहतरीन 7 सीटर कार ट्राइबर पर भी कंपनी बेहतरीन डिस्कॉउंट ऑफर कर रही है. कंपनी अपनी इस धांसू कार पर 62 हजार रुपए का डिस्कॉउंट दे रही है. इनमें कुछ वैरिएंट पर कंपनी 25 हजार रुपए का कैश डिस्कॉउंट दे रही है. वहीं 12 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्कॉउंट भी दिया जा रहा है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 5.99 लाख रुपए रखी गई है.

Renault Kiger

रेनो की सबसे प्रचलित कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर पर भी कंपनी 62 हजार रुपए का डिस्कॉउंट ऑफर प्रदान कर रही है. इसके कुछ वैरिएंट पर 25 हजार रुपए का कैश डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. साथ ही 12 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्कॉउंट भी दिया जा रहा है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो रेनो की ये धांसू गाड़ियां आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Renault Duster 2023 नए अवतार में दस्तक देगी थर्ड जेनरेशन रेनो डस्टर, मिल सकता है ADAS, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story