Renault ने मार्केट में अपनी इस शानदार कार का नया वैरिएंट किया लॉन्च, पहले से बेहतर माईलेज के साथ इतनी कीमत में दी है दस्तक

 
Renault ने मार्केट में अपनी इस शानदार कार का नया वैरिएंट किया लॉन्च, पहले से बेहतर माईलेज के साथ इतनी कीमत में दी है दस्तक

Renault ने भारतीय बाजार में अपनी एक जबरदस्त कार का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहतरीन माईलेज के साथ ही शानदार लुक भी प्रदान कराया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Renault ने अपनी Kwid और Triber का एक नया वैरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त माईलेज और एक शानदार स्टाइलिश लुक उपलब्ध कराया है. हालांकि कंपनी ने इसके कीमत में काफी ज्यादा बदलाव नहीं किया है. साथ ही इस कार को खरीदने के लिए कंपनी एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान लाने का भी मूड बना रही है.

ये है नई Renault कार

आपको बता दें कि Renault Triber में अब व्हील कवर और दरवाजे के हैंडल के लिए पियानो-ब्लैक रंग मिलता है. Kwid Climber के फ्रंट और रियर स्किड प्लेट पर रेड हाइलाइट्स हैं, और रूफ रेल्स और C-पिलर पर क्लाइंबर डीकल भी लाल रंग का है. बाहरी रियरव्यू मिरर और व्हील कवर के लिए पियानो-ब्लैक कलर मिलता है. 

WhatsApp Group Join Now
Renault ने मार्केट में अपनी इस शानदार कार का नया वैरिएंट किया लॉन्च, पहले से बेहतर माईलेज के साथ इतनी कीमत में दी है दस्तक
Image Credit- Renault

रेनो फेस्टिव लिमिटेड एडिशन के लिए कोई अतिरिक्त पैसे नहीं ले रही है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने एडवांस्ड फीचर्स तो दे दीए हैं. लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी की इन गाड़ियो को कितने सेफ्टी रेटिंग प्राप्त होते हैं. क्योंकि कार में सबसे ज्यादा लोगों की सेफ्टी महत्वपूर्ण होती है.

Renault ने मार्केट में अपनी इस शानदार कार का नया वैरिएंट किया लॉन्च, पहले से बेहतर माईलेज के साथ इतनी कीमत में दी है दस्तक
Image Credit- Renault

इसीलिए अगर आप भी अपने लिए कोई बेहतरीन कार लेने की सोच रहे हैं तो Renault की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं. साथ ही इन गाड़ियों को खरीदने के लिए कंपनी आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी पेश कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Mahindra की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार जल्द लेगी मार्केट में एंट्री, जबरदस्त फीचर्स और शानदार रेंज के साथ Tata Nexon EV को देगी सीधी टक्कर

Tags

Share this story