Renault-Nissan Car: Maruti Suzuki Ertiga को पटकनी देने आ रही नई 7 सीटर एसयूवी, जबरदस्त होगा लुक, जानें डिटेल्स

 
Renault-Nissan Car: Maruti Suzuki Ertiga को पटकनी देने आ रही नई 7 सीटर एसयूवी, जबरदस्त होगा लुक, जानें डिटेल्स

Renault-Nissan Car: Renault और Nissan India जल्द ही एक साथ मिलकर अपनी शानदार 7 सीटर कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि रेनॉल्ट मोटर्स और निसान इंडिया मिलकर भारतीय बाजार में एक धांसू 7 सीटर कार उतारने जा रही है. इस कार पर काफी समय से काम चल रहा है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार मारुति सुजुकी एर्टीगा (Maruti Suzuki Ertiga) को सीधी टक्कर दे सकती है.

Renault-Nissan Car

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक न्यू-जेनरेशन रेनो डस्टर का वर्ल्ड प्रीमियर इस साल के अंत तक किया जा सकता है. भारत में इसकी लॉन्चिंग 2025 में की जा सकती है. वहीं निसान नई डस्टर आधारित 5 और 7-सीटर एसयूवी भी लाएगी. साथ ही दोनों मॉडलों में कई बेहतरीन और एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. अपकमिंग रेनॉल्ट और निसान 7-सीटर SUVs को CMF-B प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Renault-Nissan Car Design

इसके साथ ही रेनॉल्ट की नई एसयूवी में पतले एलईडी हेडलैंप, एक नैरो फ्रंट ग्रिल, एंगुलर बम्पर और बॉक्सी बोनट दिए जा सकते हैं. साथ ही इसमें बोल्ड क्लैडिंग के साथ चौकोर व्हील आर्च, डोर पिलर्स इंटीग्रेटेड रियर डोर हैंडल, ट्विन पॉड-स्टाइल स्पॉइलर और ट्रंक लिड के साथ बिगस्टर से मिलते जुलते वाई-शेप टेललैंप्स भी देखने को मिल सकते हैं.

Renault-Nissan Car Powertrain 

इस कार के इंजन की बात करें तो थर्ड जेनरेशन रेनॉल्ट डस्टर और इसके निसान वर्जन में दो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जिसमें एक 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड और एक 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई इंजन शामिल है. इस एसयूवी को फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.

यह भी पढ़ें: Renault Rafale रेनो की ये धाकड़ कार जल्द देगी दस्तक, फाइटर जेट से प्रेरित इस कार में मिलेगा तगड़ा पॉवरट्रेन

Tags

Share this story