रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल XSR 250 को देखकर हो जाएंगे दीवानें, जानें फीचर्स
यामाहा जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए धांसू लुक के साथ नई बाइक लाने वाला है. इस बाइक का लुक देख तो किसी के भी होश उड़ जाएंगे. Yamaha Motor ने रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल XSR 250 की झलक अपने ग्राहकों के सामने पेश कर दी है. यह बाइक लोगों को अपना दीवाना बनी रही है. लोग इस बाइक की दमदार बॉडी और जबरदस्त डिजाइन को काफी पसंद कर रहे हैं. आइए बताते हैं कि इस बाइक में क्या है खास...
उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी भारत में फेस्टिव सीजन तक इस मोटरसाइकिल XSR 250 को ग्राहकों के लिए लांच कर सकती है. हाल ही में इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया था. हालांकि इस बाइक की कीमत क्या होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
XSR 250 देगी बेहतरीन फील और धासूं लुक
Yamaha Motor XSR 250 की डिजाइन और फीचर्स की हम आपसे बात करें तो देखने में यह जबरदस्त लुक और फील भी देगी. जानकारी के मुताबिक इस मोटरसाइकिल में यामाहा FZ25 मोटरसाइकिल के कई कॉम्पोनेंट्स को शामिल किया जा सकता है जिनका इस्तेमाल इस मोटरसाइकिल के डिजाइन, पावरट्रेन और सस्पेंशन में किया जा सकता है. इस बाइक की लाइट में भी ज्यादा पॉवर होगा.
Yamaha Motor XSR 250 के इंजन और पावर की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में 249cc का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया जा सकता है. आपको बता दें कि ये इंजन फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर से लैस होगा. ये इंजन 20.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 20.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस मोटरसाइकिल में फाइव स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया जा सकता है. जिससे कम समय में बाइक तेजी से रफ्तार पकड़ सके.
ये भी पढ़ें: Harley-Davidson Offers: Harley-Davidson की इन बाइक्स पर डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर