ये है दुनिया की सबसे तेज चलने वाली electric car, नज़र घुमाते ही हो जाती है छूमंतर, जानें कितनी है कीमत

 
ये है दुनिया की सबसे तेज चलने वाली electric car, नज़र घुमाते ही हो जाती है छूमंतर, जानें कितनी है कीमत

दुनिया में कई शानदार electric car मौजूद हैं जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आज हम आपको बताने जा रहे हैं सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार के बारे में जिसका नाम है Rimac Nevera. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार में आपको करीब 412 प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है. साथ ही इसकी कीमत भी काफी ज्यादा रखी गई है.

Rimac Nevera electric car

आपको बता दें कि ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किमी की स्पीड मात्र 1.97 सेकेंड में हासिल कर लेती है. इसने पिछले दिनों 412 किमी की स्पीड तक पहुंचकर एक रिकॉर्ड बनाया था. सिंगल चार्ज में 482 किमी चलने का दावा- पनी का दावा है कि यह कार एक बार चार्ज करने पर करीब 482 किमी की दूरी तय करेगी. इस कार में बैटरी की परफॉर्मेंस को दिखाने के लिए एक अंदर और बाहर खास तरह की लाइटें लगाई गई है. यह कार 350 किलोवाट के चार्जर से 25 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
ये है दुनिया की सबसे तेज चलने वाली electric car, नज़र घुमाते ही हो जाती है छूमंतर, जानें कितनी है कीमत
Image Credit- Rimac Automobile

Rimac Nevera electric car Motor

अब आपको बता दें कि कार में लगा है 1,914 हॉर्स पावर का मोटर- रीमेक नेवेरा कार में 1,914 हॉर्स पावर का मोटर लगा है. इस मोटर को कंपनी के इंजीनियरों ने बनाया है. इस मोटर की बदौलत कार केवल 1.85 सेकेंड में 0 से 60 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है. कार 4.3 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है.

Rimac Nevera electric car Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 17 करोड़ रुपए रखी है. इसके साथ ही कंपनी ने इसके मात्र 150 यूनिट्स ही तैयार किए हैं. हालांकि ये भारतीय मार्केट में उपलब्ध नहीं है.

यह भी पढ़ें: लोगों के सर चढ़ी इस धाकड़ electric car की दीवानगी, जबरदस्त रेंज के साथ मिलते हैं तगड़े फीचर्स, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story