Roadster Bikes: तगड़े पॉवरट्रेन और स्टाइलिश लुक के साथ इन बाइक्स की मार्केट में है जबरदस्त डिमांड, जानें कीमत

Roadster Bikes: देश में रोडस्टर बाइक्स का काफी क्रेज देखने को मिलता है. इन बाइक्स को देश में युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं इन बाइक्स में आपको दमदार इंजन और शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ शानदार रोडस्टर बाइक्स के बारे में जिनमें आपको तगड़े पॉवरट्रेन के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलता है. इस लिस्ट में हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) से लेकर रॉयल एनफिल्ड (Royal Enfield) तक की बाइक्स शामिल हैं. साथ ही इन बाइक्स की कीमत भी 3 लाख के अंदर आती है.
Roadster Bikes Harley Davidson X440
आपको बता दें कि हार्ले-डेविडसन X440 को कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्चक किया है. इसमें गोल हेडलैंप और टियरड्रॉप-आकार वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे नए एलिमेंट्स भी देखने को मिल जाते हैं. कंपनी ने इस बाइक में 398 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर प्रदान कराया है. ये इंजन 27 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 38 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.29 लाख रुपए रखी है.
Triumph Speed 400
इसके बाद ट्रॉयम्फ स्पीड भी एक बेहतरीन रोडस्टर बाइक मानी जाती है. इस बाइक को कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इस बाइक में 398 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 40 पीएस की मैक्स पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.33 लाख रुपए रखी है.
Royal Enfield Hunter 350
इसके बाद रॉयल एनफिल्ड की सबसे किफायती बाइक हंटर को भी देश में खूब पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं इस बाइक को कंपनी ने दो ट्रिम लेवल, रेट्रो और मेट्रो में मार्केट में उतारा है. इसमें कंपनी ने 349 सीसी, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 20.2 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 27 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी कनेक्ट किया गया है. इस बाइक में आपको करीब 114 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है. बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी प्रदान कराया गया है. इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.08 लाख रुपए रखी गई है.
Honda CB350
होंडा मोटरसाइकिल की सबसे चर्चित रोडस्टर बाइक सीबी 350 देश के युवाओं को खूब पसंद आती है. इस बाइक में कंपनी ने 350 सीसी का फोर स्ट्रोक ओएचसी सिंगल सिलेंडर ओबीडी2बी कंपलाइंट इंजन दिया है. ये इंजन 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ ही इस बाइक में कई शानदार फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. कंपनी ने इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.10 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 2.15 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: BMW X5 Facelift 360-डिग्री कैमरे के साथ नई बीएमडब्ल्यू एसयूवी में है बहुत कुछ खास, जानें कीमत