Royal enfield की ये धांसू बाइक हो गई लॉन्च, गजब के फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत, अभी जानें फुल डिटेल्स
Royal enfield ने हालही में अपनी एक बेहद ही शानदार बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने बेहद ही बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही इसकी कीमत भी कंपनी ने काफी कम रखी है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Royal enfield ने अपनी एक बेहद ही बेहतरीन बाइक नई Hunter 350 को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. इसके साथ ही अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये बाइक मार्केट कि सबसे सस्ती बाइक भी साबित हो सकती है. साथ ही कंपनी ने इसमें गजब के एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं.
ऐसी है Royal enfield की नई बाइक
आपको बता दें कि यह नई बाइक एक लीटर पेट्रोल में 36.2 किलोमीटर का माइलेज देगी. गौर करने वाली बात यह है कि इसे आप 6 कलर ऑप्शंस के साथ खरीद सकेंगे. इस मोटरसाइकिल को रेबेल ब्लू, रेबेल रेड, रेबेल ब्लैक, डैपर ऐश, डैपर वाइट और डैपर ग्रे कलर ऑप्शंस के साथ भारत में लॉन्च किया गया है.
इसकी खूबियों को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि इसे बाजार में लोगों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है. डिजाइन के मामले में सिंगल-पीस सीट, राइडर के लिए पैच रिब्ड और स्प्लिट और अलॉय व्हील्स को हंटर के साथ जोड़ा गया है. पीछे की तरफ टू-पीस ग्रैब रेल भी होगी. Royal Enfield इसे दो पेंट स्कीमों- ब्लू/व्हाइट और ग्रे/सियान ब्लू में पेश किया गया है.
Hunter 350 को नये J प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है. यह वही प्लेटफॉर्म है जिसमें Classic 350 और Meteor 350 को बनाया गया है. इसमें 349cc वाला सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा. इसीलिए अगर आप भी इसे आज ही खरीदना चाहते हैं तो कंपनी के किसी भी शोरुम से इसे घर ला सकते हैं.