Royal Enfield bike: Interceptor 650 ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए यहां...
देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी royal enfield की बाइक Interceptor 650 एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, इस बाइक ने स्पीड वीक रन प्रतियोगित में 212.51 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड देने की रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह प्रतियोगित ऑस्ट्रेलिया के गैर्डनर में आयोजित की गई थी. इस स्पीड प्रतियोगित में राइड चालक Charlie Hallam थे.आपको बता दें कि Interceptor 650 ने साल 2016 में 195.05 किलोमीटर रिकॉर्ड बनाया था.
ऐसे में रॉयल इनफील्डक ने अपना ही स्पीड रिकार्ड तोड़ते हुए नया खिताब अपने नाम कर लिया है.राइड के पहले दिन चार्ली ने इस बाइक से 195.98 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड दर्ज की जबकि तीसरे दिन उन्होनें इस बाइक को 212.51 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ाया.
We wrap up the race weekend with some important race minutes under our belt and lots of learnings to take forward.
— Royal Enfield (@royalenfield) March 15, 2021
Join #MotoAnatomyXRoyalEnfield for the next race, as the #AmericanFlatTrack 2021 season continues.#RoyalEnfield #RoyalEnfieldTwins #Interceptor650 #ContinentalGT pic.twitter.com/5M3Q9TkH5Q
अनलेडेड फ्यूल
आपको बता दें कि इस राइड के दौरान बाइक में कुछ मामूली मॉडिफिकेशन के साथ कमर्शियल अनलेडेड फ्यूल का प्रयोग किया गया था. इस बाइक को मेलबर्न बेस्ड मिड लाइफ साइकिल ने मॉडिफाई किया है. हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
फीचरेस हैं दमदार
- 648cc की क्षमता का पैरलल ट्विन एयर कूल्ड इंजन
- ये इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है.
- भारतीय बाजार में उपलब्ध मॉडल में कंपनी ने ट्वीन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED टेल लाइट, डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स हैं उपलब्ध.
आपको बता दें कि इस बाइक को 2018 में भारत में लांच किया गया था.भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 2.66 लाख रुपये से लेकर 2.87 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें-अगर 45,000 से कम कीमत में स्कूटर खरीदने का है मन तो बिना सोचे लगाएं धन