Royal Enfield Bullet का सपना अब होगा पूरा, जानें कैसे मात्र 50 हज़ार में ला सकते हैं घर

 
Royal Enfield Bullet का सपना अब होगा पूरा, जानें कैसे मात्र 50 हज़ार में ला सकते हैं घर

आज भी ऐसे कई लोग हैं जो Royal Enfield Bullet चलाने के शौकीन हैं लेकिन कम बजट कि वजह से खरीद नहीं पाते हैं. तो यह खबर आपके लिए ही है. अब आपको निराश होने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप आसानी से यूज्ड बुलेट खरीद सकते हैं.

फेसबुक मार्केटप्लेस पर Royal Enfield Bullet, क्लासिक 350 (Classic 350) व रॉयल एन्फिल्ड थंडरबर्ड (Royal Enfield Thunderbird) बेहद ही कम कीमत में बिक रही है, जिसकी रेंज 50 से 70 हजार तक है.

फेसबुक से लगभग सभी लोग अवगत होंगे. यहीं पर फेसबुक मार्केटप्लेस नाम से एक आप्शन होता है जहां पर आप कोई भी पुरानी चीज बेच व खरीद सकते हैं. यह ओएलएक्स जैसे ही काम करता है. इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आप सीधे बेचने वाले से संपर्क साध सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Royal Enfield Bullet and other bikes on sale

Royal Enfield Bullet का सपना अब होगा पूरा, जानें कैसे मात्र 50 हज़ार में ला सकते हैं घर
Image credits: Royal Enfield

कैसे करते हैं खरीदारी?

फेसबुक आपको बहुत आसानी से पुरानी चीजों को बेचने व खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराता है. आपको बस फेसबुक ऐप पर लागिंन करना है उसके बाद आपको दाहिने ओर तीसरे स्थान पर मार्केटप्लेस दिखाई देगा. वहां क्लिक करते ही आपको कई सारे कैटेगरीज दिखाई देगें. जहां आपको वेहीकल्स पर क्लिक करना है. यहां आप अपने बजट के हिसाब से प्राइस भी सेट कर सकते हैं.

50 से 70 हजार तक है रेंज

फेसबुक मार्केटप्लेस पर जब आप प्राइस लीमिट 50 से 70 हजार सेट करेंगे तो आपको कई रॉयल एन्फिल्ड बाइक्स दिखाई देंगी. यहां Royal Enfield Bullet के 1994 माडल को 50 हजार रुपये में बेचा जा रहा है. वहीं, रॉयल एन्फिल्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) के 2011 माडल कि कीमत 65 हजार रखी गई है. दूसरी ओर रॉयल एन्फिल्ड थंडरबर्ड (Royal Enfield Thunderbird) के यूज्ड माडल को 70 हजार में बेचा जा रहा है.

Royal Enfield Bullet का सपना अब होगा पूरा, जानें कैसे मात्र 50 हज़ार में ला सकते हैं घर
Image credits: Royal Enfield

चेक करें जरुरी चीजें

किसी भी प्रोडक्ट या गाड़ी खरीदने से पहले उसकी अच्छी तरह जांच पड़ताल अवश्य करें. फेसबुक मार्केटप्लेस एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है तो लाजमी है कि यहां ठगी होने की भी आशंका रहेगी. इसीलिए कोई भी गाड़ी या प्रोडक्ट खरीदने से पहले गाड़ी के कागज, उसकी कंडीशन व गाड़ी मालिक या गाड़ी पर किसी तरह का कोई आपराधिक मामला तो नहीं चल रहा, इन सभी जरुरी चीजों को देखने के बाद ही गाड़ी खरीदें.

यह भी पढ़ें: Wooden Royal Enfield - केरल के इस व्यक्ति ने बना दी लकड़ी की बुलेट, लग गए इतने साल?

ज़रूर देखें: Yezdi Adventure to Hero XPulse 200

https://youtu.be/xPqTgLhozJ0

Tags

Share this story